जैसलमेर :-30मई ; चदंरभान सोलंकी ;——माली समाज के फूले ब्रिगेड के जिला प्रमुख चंद्रभान सोलंकी व समाज के मौजीज व्यक्तियों द्वारा मृतक रतनलाल सैनी व सैनी समाज के खिलाफ प्रकरणों के न्यायोचित जांच कर दोषियों के विरुद कार्य करने की मांग को लेकर फुले ब्रिगेड द्वारा भारत के प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर गत दिनों से माली सैनी समाज के साथ हो रही दमनात्मक कार्यवाही के विरुद्ध में जांच करवाकर दोषियों को दण्डित करवाने की मांग की गई ! जैसे चंद्रकला सैनी प्रकरण गोली कांड ,हुकमाराम माली प्रकरण हत्या कांड बालेसर ,किशनाराम गहलोत प्रकरण को शहीद का दर्जा न मिलना, रतनलाल सैनी प्रकरण डॉक्टर बंसल द्वरा मरीज की हत्या जयपुर में ललिता सैनी प्रकरण गर्भवती महिला की मौत को लेकर फुले ब्रिगेड माली समाज में काफी रोष व्यव्त है ! फुले ब्रिगेड के माध्यम से सरकार व संबंधित प्रशासन इस संदर्भ में कठोर कोई जांच नही की जाती ! तो आगामी 08 जून को उक्त मांगो पर आंदोलन व ज्ञापन दिये जायेंगे ! ज्ञापन देने वालो में :-मेघराज परिहार,देवीलाल पंवार,जेठाराम माली,घनश्याम माली,घनश्याम सोलंकी ,ठाकुरदास ,कोजराज देवा,कैलाश देवा, रमेश माली, स्वरुप पंवार ,मालाराम ,दामोदर अन्य कई कार्य कर्ता उपस्तिथ थे !