मलाई गिरी पर्वत के चंदन से गौड़ीय मठ के राधामाधव जी का हुआ चंदन लेपन

Loading

चंडीगढ़:- 03 मई:- आर के विक्रमा शर्मा/अनिल शारदा प्रस्तुति:–आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ में अक्षय तृतीया के दिवस पर 21 दिवसीय चंदन यात्रा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ बहुत ही हर्षोल्लास विधिपूर्वक प्रारंभ हुआ। चंडीगढ़ गौड़ीय मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मठ मंदिर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । प्रातःकाल मंगला आरती के पश्चात प्रवचन श्री हरि नाम संकीर्तन आयोजित किया गया। स्वामी बामन जी महाराज भक्तों को संबोधित करते हुए बताया कि आज से लगभग 550 वर्ष पूर्व माधवेंद्र पुरी नामक वैष्णो भक्त को भगवान कृष्ण स्वप्न में दर्शन देकर कहा कि मेरा शरीर गर्मी के कारण तप रहा है इसको शीतल करने के लिए पूरी धाम स्थित मलाई गिरी पर्वत से चंदन लाकर लेप किया जाए भगवान की आज्ञा पाकर मानवेंद्र पुरी जी चंदन लेने पूरी धाम निकल पड़े तब से यह प्रथा निरंतर चलती आ रही है आज भी मलाई गिरी पर्वत का चंदन जो की पुरी धाम उड़ीसा मैं स्थित है वहां का चंदन सर्वश्रेष्ठ एवं सुगंधित माना जाता है उसे आज भी चंडीगढ़ भक्त लोग चंदन को घिसकर भगवान का लेपन करते हैं यह चंदन यात्रा अक्षय तृतीय से लेकर 21 दिनों तक निरंतर चलती रहेगी इस विशेष अवसर पर भगवान श्री राधा माधव जी की आकर्षित बेशकीमती पोशाक ब्रज शैली में वृंदावन से तैयार करवाई गई है, प्रतिदिन भक्त लोग प्रातः काल से लेकर दोपहर तक चंदन को घिसकर भगवान का लेपन करेंगे ======Jaiprakash spokesman, 9888571839

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160484

+

Visitors