पेयजल संकट कारण ग्रामीण उतरे सड़कों पर ; किया जमकर प्रदर्शन

Loading

पेयजल संकट कारण ग्रामीण उतरे सड़कों पर ; किया जमकर प्रदर्शन 


पठानकोट, 30 मई (कँवल रंधावा )  ;—–जैसे जैसे गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार करना शुरू किया है वैसे ही पेयजल की समस्या ने भी अपने पांव फैलाने शुरू कर दिए हैं ।जिस कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। सबसे बुरा हाल जिला पठानकोट के ब्लॉक धरकलां अधीन पड़ते ग्रामीण क्षेत्रों का देखने को मिल रहा है, जहां लोगों को पीने योग्य पानी ने लिए संघर्ष करना पड़ रहा है जबकि विभाग पर इसका कोई असर दिखाई नहीं पड़ रहा । ब्लाक धरकलां के गांव नियाड़ी,   टिका बरसोंन ,धार खुर्द टिका चलता, जलाहड़ ,प्लंगी ,बाद सुडाल आदि के लोगों ने पानी की किल्लत के चलते आज वाटर सप्लाई व सेनिटेशन विभाग के खिलाफ जम कर रोष प्रदर्शन करते नारेबाजी की।

 कंडी विकास मोर्चा के जिला प्रधान जगदीश डल्ला , महासचिव ओम प्रकाश मघर सिंह के संयुक्त नेतृत्व में ग्रामीणों ने वाटर एंड सेनिटेशन विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। जिसमें प्रीतम चंद, रिककी राम, मोहम्मद रावत, गुडा बीबी, मुकेश लाता, शुभ लाता, शानो बीबी, कांटा देवी, शकुंतला देवी आदि के अलावा  कंडी मोर्चा के चमन लाल धार खुर्द, पूर्ण चंद नियाड़ी भी उपस्थित थे। लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि 70 रुपये महीना देने के बाद भी तीन तीन दिन बाद पानी पीने योग्य नसीब नहीं होता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160274

+

Visitors