मिलिट्री कैंटीन हुई अग्नि भेंट माली नुकसान ज्यादा जानी नुकसान की कोई खबर नहीं

Loading

चंडीगढ़/देहरादून:-2 मई:- आरके विक्रमा शर्मा+ प्राची सिंह/ अनिल शारदा+राजेश पठानिया प्रस्तुति:--उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित 10 जैकलाई आर्मी की कैंटीन में आग लगने से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। रुद्रप्रयाग में फैला धुआं तो आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं आर्मी के जवान कैंटीन में लगी आग से सामान बचाने में जुटे रहे।

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और प्रशासन भी फायर ब्रिगेड के साथ आग पर काबू पाने पर जुटे रहे। आर्मी कैंटीन में भीषण आग का तांडव ऐसा रहा कि पूरा रुद्रप्रयाग शहर धुंए से भर गया।

स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने पर जुटी रहीं। मौके पर मौजूद आर्मी के जवान कैंटीन से बचा खुचा सामान बचाने में जुटे रहे। आग के कारण लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। अभी पूरे नुकसान का आंकलन कर पाना मुश्किल है।

इस भीषण अग्निकांड से क्या-क्या तबाही हुई और कितनी कीमत का सामान अग्नि भेंट हुआ इसकी पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है। लेकिन खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया है। और कैंटीन में से बहुत कम मात्रा में सामान बचाया जा सका है। खबर लिखे जाने तक यह भी स्पष्ट पुष्टि हो चुकी है कि किसी भी जानी नुकसान का समाचार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159101

+

Visitors