आखिर मालिकाना हक देने में देरी क्यों

Loading

 जैसलमेर: 1जून ; चंद्रभान सोलंकी ;---स्थानीय वर्तमान नगर परिषद प्रशासन की कार्य शैली  को देखते हुऐ आम जन को स्टेट ग्रांट एट के तहत मालिकाना हक मिलना अभी सन्देह के घेरे में है ! आज भी नगर परिषद में करीब 70 पत्रावली तैयार पड़ी हैं ! जिनकी स्वीकृति अभी तक अज्ञात कारणों से नहीं मिल रही है !  अभी नियमों के  अनुसार सब डिविजनल मजिस्ट्रेट [S D M] की मौजूदगी और  नगर परिषद व पार्षदो की मौजूदगी में होना तय किया गया है!  पार्षद आनंद व्यास ने बताया कि स्टेट ग्रांट के प्रक्रिया में नगर परिषद की 20 रुपया करीब खर्चा आ रहा है !और नगर परिषद 1 में पट्टा जनता को जारी करेगी ! जिसकी राजस्व आय नही है ! पट्टा जारी करने की जो कमेटी बनी है  उन  सभी को सूचना दी जा चुकी हैं ! फिर भी अभी तक कोई स्टेट ग्रांट का पट्टा जारी नही हुआ ! संबंधित प्रभावित लोगों में कई तरह के संशय बनने स्वाभाविक हैं ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

107216

+

Visitors