चंडीगढ़/जे एंड के:- 30 अप्रैल:- आर के विक्रमा शर्मा/ एडवोकेट अनिल बवोरिया :—– जब जब धरती पर पापा चार अनैतिकता अधर्म को कर्म हैवानियत अमानवीय कृत्य प्रकृति के विरुद्ध व्यभिचार बढ़ता है तो भगवान खुद समय-समय पर इस धरती पर अवतार लेकर तमाम मुसीबतों कठिनाइयों विसंगतियों को दूर करते हैं लेकिन कलयुग में पापा 4 सिर चढ़कर बोलता है तभी तो भगवान को एक ही साल में कई कई बार अवतार लेकर इस धरती को पाप मुक्त करने आना पड़ता है भारत भूमि देवताओं की भूमि है कश्मीर में बाबा बर्फानी बाबा अमरनाथ की अमर कहानी है आज सूची दुनिया बखूबी जानती है बाबा हर साल धरती पर अपना बर्फानी स्वरूप प्रदर्शित करते हैं बाबा का स्वरूप जितना बड़ा होगा समझ लो धरती पर इतना ही पापा चार पड़ा है क्योंकि भगवान शंकर का शिव बाबा का यह स्वरूप कश्मीर में अत्यंत दुर्लभ है लेकिन असंभव यह नामुमकिन जैसा नहीं है बाबा अमरनाथ बर्फानी जी के दर्शनों के लिए हर साल लोग हजारों मिलो से चल कर विभिन्न माध्यमों से बाबा अमरनाथ जी की गुफा पर पहुंचते हैं बाबा के श्री चरणों में माथा टेकते हैं शिव दर्शन करते हैं और सहर्ष घरों को लौटते हैं लेकिन पिछले कुछ लंबे समय से एक विशेष समुदाय हिंदुओं की यात्रा में नाना प्रकार के बाधा डालने में मशगूल रहा है और हमारे भारतीय सेना ने समय-समय पर मोर्चा संभाल कर लाखों हिंदुओं को भगवान बाबा बर्फानी के दर्शन करने का सौभाग्य बनाए रखने में मदद की है इस बार भी बाबा बर्फानी का द्वार फिलहाल शुरुआती दौर में पारंपरिक पूजा इत्यादि के साथ खोल दिया गया है दरबार की शोभा देखते ही बनती है इस बार यहां अलग प्रकार के ही शीशे के कोरिडोर से बनाए गए हैं जहां खड़े होकर श्रद्धालु दूर से बाबा बर्फानी के श्री दर्शन करेंगे और यह इतना मनोरम दृश्य है कि इससे पहले बाबा के पास जा कर दिए अनुभूति नहीं मिलती थी।
- भारतीय सेना के अधिकारियों और सैनिकों ने मिलकर बाबा बर्फानी की परंपरागत पूजा में विशेष सहयोग बनाए रखा और बाबा बर्फानी के पहले श्री दर्शन करने में भारतीय सेना अग्रणी रही यहां के महंत पुजारी और अधिकृत किए गए अन्य सेवादार बाबा बर्फानी की श्री चरणों में उपस्थिति देने आए इस मौके पर बाबा बर्फानी के सैन्य अधिकारियों और सैनिकों ने वीडियोस बनाएं जिन्हें विभिन्न माध्यमों से सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग और नाना प्रकार के हैंडल्स पर जारी किया है। बाबा जी का मोक्षदायिनी दर्शन और भव्य स्वरूप इस मर्तबा वर्ष 2022 में सबके लिए 18 फीट ऊंचाई का आकार लिए हुए हैं। जय बाबा बर्फानी भूखे को रोटी प्यासे को दे पानी जय बाबा बर्फानी तेरी कहानी किसी ने ना जानी हे बाबा बर्फानी इस देश पर इस धरती पर अमन चैन की श्री गंगा बहे रखो यही हमारे सभी देशवासियों की समस्त मानव समाज के लिए भौतिक समाज के लिए दिल से मंगल कामना है सभी स्वस्थ रहें हमारा देश सर्वोच्च ताकि और आत्मनिर्भरता की ओर आत्मविभोर रहे।