6 total views , 1 views today
चंडीगढ़/बलटाना:– 29 अप्रैल :- आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा राजेश पठानिया अनिल शारदा प्रस्तुति:——विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली द्वारा संयुक्त रूप से कलगीधर एन्क्लैव, मार्केट बलटाना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया गया। शिविर गर्मियों के कारण अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए लगाया गया। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3 बजे तक चला।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि इससे पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का पहले चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है। ब्लड बैंक एम केयर ब्लड सेंटर जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की देखरेख में 45 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।
रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि शाश्वत विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, तारा चंद घई, विशाल कुँवर, व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।