विनोदखन्ना की विधवा कविता सांसद बनने की इच्छुक,पति का साकार करेगी सपना

Loading

सांसद विनोद खन्ना के निधन के बाद उनकी पत्नी कविता खन्ना पहुंची पठानकोट / गुरदासपुर संसदी हल्के से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा / पार्टी ने मौका दिया तो करेंगी लोगो को सेवा   

पठानकोट; 2 जून ; कंवल रंधावा ;——–सांसदी हल्का गुरदासपुर में सांसद विनोद खन्ना के निधन के बाद गुरदासपुर के उपचुनाव अगले 3 से 4 महीने के अंदर होने हैं !  ऐसे में कई राजनितिक हस्तियां है, जो गुरदासपुर से भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए जोर लगा रही है ! उन में से एक है स्वर्गीय विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना !  जो की मुख्य दावेदार माने जा रही है विनोद खन्ना की निधन के बाद आज बो मिडिया के रूबरू हुई ! जिस में उन्होंने पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने के बाद चुनाब लड़ने की इच्छा जताई !!
-इस बारे में बात करते हुए स्वर्गीय सांसद विनोद खन्ना की पत्नी ने पहले तो कहा की भाजपा द्वारा जिसे भी उमीदवार के रूप में मैदान में उतरा जायेगा !

 वह उसके लिए घर घर जाकर वोट मांगेगी ! लेकिन बाद में उन्होंने कहा  कि अगर पार्टी मुझे मौका देती है, तो वह लोगो की जी जान से सेवा करेगी ! और गुरदासपुर को मॉडल कॉन्स्टीच्वेंसी बना विनोद खन्ना का सपना पूरा करेगी !! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159769

+

Visitors