समर कैम्प-2017 का बाल भवन में शुभारम्भ,बच्चे अभिभावक खुश

Loading

समर कैम्प-2017 का बाल भवन में शुभारम्भ,बच्चे अभिभावक खुश
चंडीगढ़/यमुनानगर ;2  जून : आरके शर्मा विक्रमा /राकेश शर्मा :– 

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा उपायुक्त रोहतास सिंह खरब के मार्गदर्शन में समर कैम्प-2017 का बाल भवन में शुभारम्भ किया गया। इस समर कैम्प में जिला के सरकारी स्कूलों के कक्षा 8 तक के विद्यार्थी भाग ले रहे है। 
यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी मनीषा खन्ना ने बताया कि समर कैम्प मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार पहली बार सरकारी स्कूलों के कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क आयोजित किया जा रहा है। इस कैम्प में बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार विभिन्न प्रकार की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि समर कैम्प में बच्चों को चित्रकारी, पेंटिग, नृत्य, यातायात, स्वच्छता, सामान्य ज्ञान, बच्चों के अधिकार, स्वास्थ्य, आत्मरक्षा, ज्ञानवर्धक भ्रमण, योग, कैशलेस प्रणाली इत्यादि विषयों पर अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि समर कैम्प के समापन पर बच्चों द्वारा समर कैम्प में प्राप्त जानकारी का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस समर कैम्प में बच्चे अपनी प्रतिभा को बढ़ा सकेगे।
मनीषा खन्ना ने बताया कि आज बच्चे और अध्यापक एक दूसरे से परिचित हुए व बच्चों को नृत्य, चित्रकारी, मार्शल आर्ट, आर्ट-क्राफ्ट की शिक्षा दी गई। उन्होंने बताया सभी बच्चों को नोट बुक, पेन, पेन्सिल, शॉपनर एव रबड़, किट वितरित की गई। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि वे समर कैम्प में भाग लेने के लिए अपने बच्चों को प्रेरित करें ताकि उनके हुनर को बढ़ावा मिल सके। 
==================================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159140

+

Visitors