चंडीगढ़ :-27 अप्रैल:- राजेश पठानिया+ अनिल शारदा+करण शर्मा:— हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में आज कनाडा के महावाणिज्य दूत, पैट्रिक हेबर्ट ने प्रांत के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से महत्वपूर्ण मामलों पर गंभीरता से मुलाकात की। दोनों देशों की उक्त सो हार्दिक वार्तालाप में रोजगार, शिक्षा, व्यापार संबंधों, पर्यावरण संरक्षण और विभिन्न अन्य विषयों के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की गई। दोनों देशों ने अपने कई प्रकार के महत्वपूर्ण संबंधों को और सुदृढ़ करने पर प्रांत स्तर पर भावी संभव संभावनाओं पर भी जिक्र किया। इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद यह तय माना जा रहा है कि निकट भविष्य में जल्दी ही हरियाणा के इससे रोजगार के बेशुमार अवसर पैदा होंगे और बेरोजगारी को नकेल डालने में कारगर भूमिका अदा होगी राज्य सरकार स्तर भी बढ़ेगा और युवा वर्ग के हाथों में काम धंधा होने से लाखों परिवारों की आर्थिक दशा में व्यापक सुधार होगा।।