चंडीगढ़/ नई दिल्ली:- 26 अप्रैल:- आरके विक्रमा शर्मा/ सुमन वैदवाल:— नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान की प्रेस कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली में आयोजित की गई। उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की कवरेज करने के लिये दिल्ली के होटल इम्पेरियाल में मीडिया प्रेस के जान लिस्ट प्रेस फोटोग्राफर वीडियो कैमरा मैन आदि एकत्रित हुए। लेकिन दुर्भाग्यवश जब वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस के वेन्यू के भीतर दिल्ली के जाने माने और वरिष्ठ पत्रकार नरेश वत्स प्रवेश करने लगे तो मौके पर मौजूद कुछ अज्ञात लोगों ने उन के साथ बदसलूकी। सीनियर जर्नलिस्ट्स नरेश बस के साथ बदसलूकी करने वाले यह लोग आम आदमी पार्टी के थे। या कोई घुसपैठिए थे। अभी यह रहस्य बना हुआ है। खबर लिखे जाने तक अधिक ब्यौरे की प्रतीक्षा जारी है। इस मामले में नरेश वत्स ने बदसलूकी को लेकर क्या मौके पर मौजूद अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री से भी कोई शिकायत की या नहीं। इसकी भी अभी पुष्टि नहीं हुई है। और क्या पुलिस को कोई शिकायत दर्ज करवाई गई है। इसकी भी पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है।
दूसरी ओर तमाम प्रेस पत्रकार भाईचारे में इस घटना की सख्त निंदा की जा रही है। और इसकी व्यापक जांच की भी मांग की जा रही है। वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के प्रमुख नरेंद्र भंडारी ने इसकी खुलकर निंदा की है। और मामले की जांच की मांग भी की है। अल्फा न्यूज़ इंडिया ने भी इस मामले में अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए सीनियर पत्रकार नरेश वत्स को इस मामले में हर सहयोग समर्थन की बात की है। और लोकतंत्र के चौथे प्रबल स्तम्भ के सर के ताज यानी कलम और तीसरी आंख पर हाथ डालने वालों को कानूनन सजा दिए जाने की पुरजोर मांग की है। इस मामले में कोई भी मीडिया प्रेस से जुड़ा साथी पीड़ित सीनियर पत्रकार से बातचीत करने के लिए उनके संपर्क सूत्रों मोबाइल नंबर्स 9646075454 व 9811808395 पर सीधे संपर्क करने के लिए स्वतंत्र है।