तमन्ना मीर ने महापौर बीकानेर को बांधी 900 मीटर की पगड़ी खानदानी व्यवसाय में रखा मजबूत कदम

Loading

चंडीगढ़/ बीकानेर:- 8 मार्च 2022:- आरके विक्रमा शर्मा/ एडवोकेट विनीता शर्मा:– अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बीकानेर की तमन्ना मीर ने अपने पीढ़ी दर पीढ़ी विरासत साफा और पगड़ी बांधने के खानदानी व्यवसाय को चार चांद लगाते हुए बीकानेर की प्रथम महिला महापौर सुशीला कंवर राजपरोहित को 900 मीटर की पगड़ी पहनाई।

तमन्ना मीर बीकानेर के मीर परिवार साफा पगड़ी पहनाने बांधने वाले खानदानी व्यवसाय से जुडे मुमताज अली मीर की बेटी है।

इस मौके पर बीकानेर की महापौर ने कहा कि वह तमन्ना की कला और इस कला के प्रति समर्पित भाव को देखकर खुश हैं। पगड़ी या साफा राजस्थान की मूल पहचान और शान है। अभी तक उन्होंने इस कार्य क्षेत्र में पुरुषों को देखा। लेकिन आज तमन्ना मीर ने खुद को बखूबी साबित किया है कि वह इस खानदानी व्यवसाय में अग्रणी पंक्ति में शुमार है। तमन्ना मीर ने बीकानेर की महापौर को 900 मीटर की पगड़ी अपने हाथों से बांधकर पहनाई है। महापौर ने तमन्ना मीर का हार्दिक शुक्रिया अदा किया है। और इसे एक बड़ी जिम्मेदारी समझते हुए एक चुनौती के रूप में लिया है, कि वह अपने बीकानेर वासियों की हर आशाओं पर खरी उतरेगी।

तमन्ना मीर ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को कहा कि बीकानेर के महापौर को साफा पहनाना उनके लिए सौभाग्य का अवसर है। और वह इस पर गर्व महसूस कर रही है। यह कला उन्होंने अपने परिजनों से सीखी है। तमन्ना मीर साफा और पगड़ी बांधने की राजस्थानी कला को राजस्थान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने के लिए अग्रसर हैं। अल्फा न्यूज़ इंडिया ने तमन्ना मीर की इस ख्वाहिश को जल्दी पूरी होने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158428

+

Visitors