रिश्ते में भाई बहिन प्रेमी युगल ने लटक के दे दी जान

Loading

रिश्ते में भाई बहिन प्रेमी युगल ने लटक के दे दी जान 
बाड़मेर ; 4 जून ; चदंरभान सोलंकी ;—–प्यार शै ही ऐसी है न जीने देती न मरने देती ! भले ही दो प्रेम करने वाले पंछियों को इंसान इस जन्म में न मिलने दे पर मौत उनको ऐसा मिलाती है कि फिर न कोई जुदा  कर पता है ! ऐसा ही हकीकत से जुड़ा सच्चा प्यार करने वाला जोड़ा अपने दूर के भाई  बहिन के रिश्ते को दर किनारे करते हुए कब एक दूजे में समाने की कसमें खा गए और इक दूजे की बाँहों में कब समाये उनको खुद भी मलूम न पड़ा ! और कब हसीन गुनाह किये रब जाने ! बाड़मेर में आज चर्चा के चरम को छू रहा ये किस्सा एक  प्रेमी युगल का है जिन्हों ने पेड़ से लटक कर इक दूजे के सदा के लिए होने की खातिर मौत को गले लगाया ! ये बाड़मेर जिला के एक गाँव ” बोला” में दर्दनाक वाक्यात सुनने देखने को मिला ! जैसे ही दोनों के मौत के फंदे पर झूलने की खबर जंगल की आग की तरह फैली तुरंत ही इलाकावासी घटनास्थल पर आ जुटे ! किसी ने मोबाइल से ग्रामीण पुलिस थाना प्रभारी को इत्तला दी तो फौरन पुलिस दलबल सहित मौके पर आ पहुंची ! पुलिस ने मामला दर्ज करते ही अगली पूछताछ शुरू कर दी है ! हमारे पत्रकार के मुताबिक मौके पर लोग कानाफूसी कर रहे थे कि पुलिस अब उनको जरूर सजा देगी, जिन्होंने युवा जोड़े को आत्महत्या करने पर मजबूर किया ! आधुनिकता की चादर ओढ़े समाज में आज भी दकियानूसी परम्पराओं का बोलबाला है ! किताबी पढ़ाई कब असर दिखाएगी ये तो रब्ब ही जानें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160238

+

Visitors