बाबा साहब जाति पाति विहीन समाज की कल्पना संजोए हुए थे:- हरमीत सिंह छिब्बर

Loading

चंडीगढ़:- 14 अप्रैल:- आरके विक्रमा शर्मा/ राजेश पठानिया/सुरेंद्र कौर+ अनिल शारदा:— स्वतंत्र भारत का पूरे विश्व भर में संविधान के मामले में परचम फहराने वाला भारतीय संविधान लिखने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का नाम सदैव अमर रहेगा!! बाबा साहब ने समाज के विशाल वर्ग से लेकर लघु इकाई तक के लिए संविधान की व्यापकता से उपलब्धता पर कलम चलाई!! और समाज के दलित और पिछड़े वर्ग के लिए अविस्मरणीय कार्य किया!! और इस क्षेत्र में संविधान के माध्यम से कानून की विभिन्न धाराओं की रचना करके समाज के बड़े वर्ग के बराबर छोटे वर्ग को लाने में अग्रणी योगदान दिया। यह विचार हरमीत सिंह छिब्बर, प्रांतीय संयुक्त सचिव, अनुसूचित जाति प्रभाग, आम आदमी पार्टी, पंजाब ने बाबा साहब का जन्म दिवस के आयोजन मौके पर अल्फा न्यूज इंडिया से सांझे किए।

हरमीत सिंह छिब्बर ने कहा कि आज के दौर में बाबा साहब की शिक्षाओं और उनके सपनों को साकार करने के लिए हर भेदभाव पक्षपात जाति पाति अमीर गरीब हर बंधन से ऊपर उठकर मानवता के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का समय है। देश और मानवता सर्वोपरि है। यह बाबा साहब ने भी फरमाया है। बाबा साहब ने रब के सब बंदे समझ कर सबके लिए कानून की व्यापक व्यवस्था पर बल दिया। बाबा साहब जातिपाति विहीन समाज की कल्पना संजोए हुए थे। बाबा साहब की शिक्षाएं आज भी आधुनिक दौर में भी प्रासंगिक हैं।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

108010

+

Visitors