हिमाचल दिवस पर जयराम ठाकुर ने की कल्याणकारी अनेकों घोषणाएं

Loading

चंडीगढ़/शिमला:15 अप्रैल:- आर के विक्रमा शर्मा/हरीश शर्मा/करण शर्मा अनिल शारदा/राजेश पठानिया:—देवी देवताओं की भूमि हिमाचल प्रदेश आज हिमाचल दिवस उत्साह उमंग और गौरव से मना रहा है! इस खुशी और महान उपलब्धि के मौके पर हिमाचली लोग एक दूसरे को शुभ संदेश विभिन्न प्रकार के माध्यमों से भेज रहे हैं! आपस में खुशियां मनाते हुए एक-दूसरे का मुंह मीठा करवा रहे हैं! हिमाचल दिवस हिमाचलियों का एक अपना गौरवमई दिवस है। हिमाचल महासभा चंडीगढ़ के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति महासचिव भागीरथ शर्मा, आर सहोड़ व कश्मीर चंद वर्मा, केवल सिंह,बीएस ठाकुर, विनोद राणा, ओम ठाकुर, अशोक कपिला, संजीव शर्मा और वरिष्ठ नागरिक पंडित रामकृष्ण शर्मा धर्म और समाज सेवक, और महासभा के डिजिटल मीडिया प्रभारी विक्रांत शर्मा ने इस अवसर पर हिमाचलियों को हिमाचल दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। और हिमाचल वासियों के स्वस्थ समृद्ध और परोपकारी जीवन की मंगलकामनाएं भी की हैं।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अपने हिमाचलियों को हिमाचल दिवस की मांगलिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज से हिमाचल प्रदेश की महिलाओं से बसों के भाड़े में 50% की कटौती की जा रही है। यानी महिलाएं सिर्फ आधा किराया ही अदा करेंगी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण लोगों को अब  पानी का बिल बिल्कुल भी अदा नहीं करना पड़ेगा। और बिजली बिलों में 125 यूनिट तक निशुल्क सुविधा प्रदान की गई है। यानी अब 125 यूनिट हिमाचल प्रदेश वासियों को बिल्कुल निशुल्क रहेंगे।

सिद्ध बाबा बालक नाथ जी मंदिर सेक्टर 29 चंडीगढ़ के मंदिर पुजारी पंडित विवेक वशिष्ठ ने भी हिमाचल दिवस की बेला पर हिमाचलियों को बाबा बालक नाथ जी का आशीर्वाद सदा बने रहने की शुभकामना देते हुए हिमाचल वासियों के सुखद सौहार्दिक जीवन की मंगल कामना की।

हिमाचल दिवस के सदैव स्मरणीय रहने वाले पलों को संजोते हुए सेक्टर 23डी स्थित श्री महावीर मुनि धर्मशाला मैं आज हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय हिमाचली आयोजन संपन्न हुआ। हिमाचली संस्कृति, पहरावा, लोक कथाएं, लोक वीर गाथाएं और हिमाचली शौर्य, शूरवीरता, धर्म दानवीरता आदि का बखान करके युवा पीढ़ी को जागरूक किया गया। और इस मौके पर हिमाचली धाम में स्वादिष्ट व्यंजन भोजन आदि का अटूट वितरण किया गया। श्री महावीर मुनि मंदिर सभा की ओर से प्रधान दिलीप चंद गुप्ता मंदिर के जाने-माने पंडित दीप राम जी शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने भी हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं और बधाइयां हिमाचल वासियों को सहर्ष दी गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158749

+

Visitors