चंडीगढ़ /नई दिल्ली: 14 अप्रैल- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा+ सुमन वैदवाल /अनिल शारदा:—विश्व भर में अपने करण प्रिया और भावपूर्ण भजन गायन के लिए प्रसिद्ध भजन गायक पुनीत खुराना को नयी दिल्ली में एक सत्संग के दौरान वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। भजन गायक को यह सम्मान जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार और अनेकों संस्थाओं के सम्माननीय पदाधिकारी व प्रतिनिधि पंडित योगराज शर्मा वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन के चेयरमैन ने प्रदान किया।
बाहरी दिल्ली के पीतमपुरा में 12 अप्रैल को जय गुरुजी का गोल्डन जुबली सत्संग व विशाल भंडारा कार्यक्रम का आयोजन श्री महिपाल शर्मा और उनके साथी भक्तजनों ने किया। उक्त धर्म समागम में ही पंडित योगराज शर्मा ने जाने-माने भजन गायक को सम्मानित किया। और कहा है कि धर्म क्षेत्र में धर्म की भजनों के द्वारा अलग को जगाए रखने वाले और धर्म की विचारधारा को आगे से आगे प्रचारित और प्रसारित करने में भजन गायक पुनीत खुराना अग्रणी स्थान रखते हैं। अल्फा न्यूज़ इंडिया के धर्म प्रभारी आरके विक्रमा शर्मा ने पंडित योगराज शर्मा के इस सराहनीय कदम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए पुनीत खुराना को सम्मान पाने के लिए बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।