भारत माता को सुंदर बनाने के लिए सभी को स्वच्छता का बनना होगा सिपाही:बेदी
चंडीगढ़/कुरुक्षेत्र ; 5 जून : आरके विक्रमा शर्मा /राकेश शर्मा :—–
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि भारत माता सबसे सुंदर और स्वच्छ हो इसके लिए सभी को स्वच्छता का सिपाही बनना होगा। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वे पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए।
राज्यमंत्री सोमवार को पर्यावरण दिवस पर शाहबाद के सनातन धर्म महावीर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत माता को सुंदर बनाना हर नागरिक का कर्तव्य है। इसके लिए हर नागरिक को अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी। यदि पर्यावरण को बचाना है, तो अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। इससे पहले राज्यमंत्री ने कैलाशपति महादेव मंदिर के गुबुन्द निर्माण व मंदिर पार्क के सौंदर्यकरण के कार्य का शिलान्यास किया तथा मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने सौंदर्यकरण के लिए अपने निजी कोष से 11 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। समाज सेवी यशपाल वधवा ने भी इस पुण्य कार्य के लिए 1 लाख 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि देश स्वच्छ हो, यदि देश स्वच्छ होगा तो देश का नागरिक भी स्वस्थ रहेगा। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। देश और प्रदेश के सभी नागरिकों को चाहिए की वे अपने घर, परिवार, गांव, शहर व कस्बों को साफ-सुथरा बनाए, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार किया जा सके।
राज्यमंत्री ने कहा कि 23 जून को प्रदेश को खुले में शौचमुक्त करने का एक सराहनीय काम होने जा रहा है। यह काम भी सभी के सहयोग से सफल हो सकता है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक के अंदर स्वचछता अभियान को सफल बनाने की होड़ होनी चाहिए। हरियाणा सरकार द्वारा 8 जून से स्वच्छ मिशन हरियाणा द्वारा स्वचछता रैली निकाली जा रही है। जिसको पंचकूला से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल झंडी देकर रवाना करेंगे। यह स्वच्छता रैली प्रदेश के सभी जिलों से होती हुई स्वच्छता का संदेश देगी और 29 जून को इसका समापन करनाल में होगा। राज्यमंत्री ने पुरानी सब्जी मंडी, मैन बाजार व शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर एसडीएम सतबीर सिंह कुंडू, सचिव नगरपालिका मदन कुमार चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष बलदेव राज चावला, ब्लाक समिति के अध्यक्ष गोपाल राणा तंगौर, मार्किट कमेटी के चेयरमैन बसंत राणा, समाज सेवी कर्णराज तूर, मुल्कराज गुम्बर, अरुण कंसल, पंडित श्याम सुंदर, पंडित धीरज कुमार, पार्षद त्रिलोचन हांडा, बलदेव राम सेठी, सरपंच कलसानी सर्वजीत, रमेश नलवी, देवराज चराया, रिंकू झरौली, जगमोहन चंदा सहित विभिन्न कार्यकर्ता व समाज सेवी उपस्थित थे।