चैतन्य गौडिया मठ में पुरस्कार वितरण समारोह सहित अनेकों धार्मिक कार्यों की सम्पन्नता

Loading

चंडीगढ़ 12 अप्रैल आरके विक्रम शर्मा राजेश पठानिया हरीश शर्मा प्रस्तुति:==== आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ में मैं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, चैतन्य गोरिया मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान हुए ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं इस माह हुए ड्राइंग कंपटीशन के विजेताओं को अंतरराष्ट्रीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के अध्यक्ष पूज्य दंडी स्वामी श्री विष्णु महाराज जी ने अवार्ड देकर सम्मानित किया, सांस्कृतिक कार्यक्रम की ग्रुप एक विजेता सृष्टि एवं ग्रुप डी की प्रथम पुरस्कार विजेता Aanya को देकर पुरस्कृत किया गया, राधा सृष्टि दीपावली को क्रमश द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, सृजन बंसल सानवी ओजस्वी रुद्राक्षी जन्मेष अमनप्रीत देवासी को सांस्कृतिक कार्यक्रम मे अद्वितीय परफॉर्मेंस प्रदर्शित करने के कारण प्रशंसा पत्र पुरस्कार दिया गया, ड्राइंग कंपटीशन में गोपाल को भगवान कृष्ण की मनमोहक आकर्षक मुद्रा बनाने के कारण प्रथम पुरस्कार दिया गया, अक्षरा, राघव शर्मा को द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया ग्रुप सी में, रिद्धिमा शर्मा, दिव्याकांत ,जसप्रीत, गोविंद, गोपाल, को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय एवं कंसोलेशन पुरस्कार सानिध्य ,फतेह, को दिया गया मठ संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष भक्ति विचार विष्णु महाराज ने अपने संबोधन में बच्चों को कहा कि माता-पिता का सम्मान एवं भगवान को प्रातः काल प्रणाम यह आपको जीवन में आगे बढ़ने में अत्यंत सहायक होगा कार्यक्रम के संयोजक रूबी गुप्ता एवं गीता रानी ने भविष्य में ऐसे ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों को और भी करने का आश्वासन दिया और बच्चों को आश्वस्त किया कि उन्हें भविष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ड्राइंग की भी मठ मंदिर में ट्रेनिंग दी जाएगी।। 

======= चैतन्य गौडिया मठ में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह==== आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ में  पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, चैतन्य गोरिया मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान हुए ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं इस माह हुए ड्राइंग कंपटीशन के विजेताओं को अंतरराष्ट्रीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के अध्यक्ष पूज्य दंडी स्वामी श्री विष्णु महाराज जी ने अवार्ड देकर सम्मानित किया, सांस्कृतिक कार्यक्रम की ग्रुप एक विजेता सृष्टि एवं ग्रुप डी की प्रथम पुरस्कार विजेता अनन्या को देकर पुरस्कृत किया गया, राधा सृष्टि दीपावली को क्रमश द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, सृजन बंसल सानवी ओजस्वी रुद्राक्षी जन्मेष अमनप्रीत देवासी को सांस्कृतिक कार्यक्रम मे अद्वितीय परफॉर्मेंस प्रदर्शित करने के कारण प्रशंसा पत्र पुरस्कार दिया गया, ड्राइंग कंपटीशन में गोपाल को भगवान कृष्ण की मनमोहक आकर्षक मुद्रा बनाने के कारण प्रथम पुरस्कार दिया गया, अक्षरा, राघव शर्मा को द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया ग्रुप सी में, रिद्धिमा शर्मा, दिव्याकांत ,जसप्रीत, गोविंद, गोश्त, को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय एवं कंसोलेशन पुरस्कार सानिध्य ,फतेह, को दिया गया मठ संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष भक्ति विचार विष्णु महाराज ने अपने संबोधन में बच्चों को कहा कि माता-पिता का सम्मान एवं भगवान को प्रातः काल प्रणाम यह आपको जीवन में आगे बढ़ने में अत्यंत सहायक होगा कार्यक्रम के संयोजक रूबी गुप्ता एवं गीता रानी ने भविष्य में ऐसे ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों को और भी करने का आश्वासन दिया और बच्चों को आश्वस्त किया कि उन्हें भविष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ड्राइंग की भी मठ मंदिर में ट्रेनिंग दी जाएगी ====

=== हरे कृष्ण जय राधा माधव से गूंज उठा सिटी ब्यूटीफुल====राइफल न्यूज़ इंडिया से अनिल शारदा करण शर्मा प्रस्तुति:—-+-+कोविड-19 के बाद गौड़ीय मठ मठ की रथयात्रा में उमड़ी भीड़===अल्फा न्यूज़ इंडिया ने श्री चैतन्य गोरिया मठ से जुड़े असंख्या श्रद्धालुओं और आस्था वालों को दी बधाई और शुभकामनाएं।।।।

आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ द्वारा आयोजित भगवान श्री गौरंग देव श्री राधा माधव जी की शोभायात्रा सुंदर ढंग से सुसज्जित होकर भगवान नए कपड़े पहन कर नगर भ्रमण के लिए कोविड-19 के बाद निकले मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के आचार्य एवं अध्यक्ष भक्ति विचार विष्णु महाराज जी के नेतृत्व में भगवान की रथ यात्रा प्रारंभ हुई एवं कोविड-19 के 2 वर्षों के बाद की इंतजार के बाद आज भक्तों को रथ यात्रा के बारे में बहुत ही ज्यादा उल्लास उमंग उत्साह था भक्तजन सुबह से ही रथ यात्रा महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए इकट्ठे होने शुरू हो चुके थे, एक अनुमान के अनुसार लगभग 5000 लोगों ने सम्मिलित होकर भगवान का गुणगान किया , यात्रा में सबसे आगे गोरिया मठ की ध्वज लेकर भक्त आगे चल रहे थे, भक्त नंगे पांव राख की रस्सी को खींच रहे थे, उसके पीछे बैंड पार्टी भजन गा रही थी, संत महात्माओं की टोलियां नृत्य गान संकीर्तन हरे राम हरे कृष्ण जय राधा माधव का कीर्तन कर भक्तों में जोश भर रहे थे, पूरी यात्रा मार्ग में जगह जगह पर मार्केट नगर निवासियों ने यात्रा का भरपूर अभिनंदन किया और भगवान की आरती उतारी एवं भक्तों को ठंडा पानी भी पिलाया, गोरिया मठ सेक्टर 20 से चलकर सेक्टर 21 की मार्केट, अरोमा चौक, बस स्टैंड चौक, सेक्टर 18 लाइट प्वाइंट, और सेक्टर 19, 27 के चौक से सेक्टर 20 मैं शाम के करीब 8:30 बजे यात्रा विसर्जित हुई तत्पश्चात हजारों लोगों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी जिसका भक्तों ने भरपूर आनंद उठाया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158942

+

Visitors