आई पी एस अवनीत कौर सिद्धू एसएसपी फरीदकोट नियुक्त

Loading

चंडीगढ़/अबोहर:-12 अप्रैल:- आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा राजेश पठानिया करण शर्मा प्रस्तुति:— पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस  व सूबा  मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मीटिंग कर ईमानदारी से काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों को तरक्की प्रदान करने का निर्णय लिया था। इसी के तहत फाजिल्का में तैनात एसपी हैडक्वाटर क्राईम एंड वूमैन अवनीत कौर सिद्धू को तरक्की प्रदान करते हुए फरीदकोट में एसएसपी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर आज कौर को फेयरवेल पार्टी यानी विदाई पार्टी दी गई। फाजिल्का के एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी देहाती बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन रूपिंद्र कौर व अन्य अधिकारियों ने एसएसपी बनने की बधाई दीं। व कैक काटकर उनका मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर वूमैन सैल फाजिल्का ने भगत सिंह के चित्र के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किया। मैडम अवनीत कौर सिद्धू को बधाई देने वालों के तांते लगे रहे।

डीएसपी संदीप सिंह अबोहर, डीएसपी फाजिल्का कौर सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, नगर थाना प्रभारी रमेश कुमार किकरखेड़ा वाले, सदर थाना प्रभारी इंद्रजीत कौर, थाना बहाववाला प्रभारी मनप्रीत कौर, खुईयांसरवर प्रभारी राजवीर कौर, नगर थाना 2 प्रभारी इंस्पैक्टर लेखराज, इंस्पैक्टर सुनील कुमार, खुईखेड़ा प्रभारी अमरिंद्र सिंह, सीआईए स्टाफ 2 प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई सोमप्रकाश शर्मा, मिलखराज, डीएसपी रीडर जसवीर सिंह, रीडर अबोहर डीएसपी पुष्पिंद्र सिंह, मीडिया सैल फाजिल्का, रीडर कुंदन लाल, एएसआई रणबीर सिंह व अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दीं। इस यादगार उपलब्धि पर अल्फा न्यूज़ इंडिया ने आज अवनीत कौर एसएसपी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159128

+

Visitors