चंडीगढ़:-11 अप्रैल:- आरके विक्रमा शर्मा/ अनिल शारदा+ करण शर्मा:— स्थानीय प्रशासन में निदेशक लोक संपर्क विभाग यानी डायरेक्टर पब्लिक रिलेशनस के पद पर कार्यरत राजीव तिवारी को राइट टू सर्विस कमीशन के मेंबर सेक्रेट्री का चार्ज सौंपा गया है। अपने वर्तमान प्रभार के अलावा इस पद पर भी वह अपनी सेवाएं देंगे। चंडीगढ़ प्रशासक के एडवाइजर आईएएस धर्मपाल ने इस संदर्भ में सोमवार को आदेश जारी किये। पीसीएस सौरभ कुमार अरोड़ा को इस प्रभार से मुक्त किया गया है। यहां बता दें कि राजीव तिवारी चंडीगढ़ प्रशासन के हर विभाग में अब तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सभी विभागों के कामकाज में उनकी निपुणता रही है। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरी आफिसर के एडीशनल सेक्रेट्री, स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरटी के सब रजिस्ट्रार के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं। एस्टेट ऑफिस व चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड में भी वह लंबे समय तक कामकाज कर चुके हैं।
अपने मिलनसार हंसमुख स्वभाव के कारण चंडीगढ़ कर्मचारी समाज में उनका एक अलग ही रुतबा और लोकप्रिय कद है। चंडीगढ़ प्रशासन और अनेकों समाजसेवी संस्थाओं ने राजीव तिवारी की कार्यकुशलता मिलन सारता को मद्देनजर रखते हुए समय-समय पर उन्हें विभिन्न सम्मान उसे और पारितोषिक देकर सम्मानित किया है। अल्फा न्यूज़ इंडिया राजीव तिवारी जी को नई जवाबदेही और जिम्मेदारियों के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता है।