बाबा बालक नाथ जी की चौकी के उपलक्ष्य में पुस्तिका विमोचन 3 मई को

Loading

चंडीगढ़: 10 अप्रैल:- आरके विक्रमा शर्मा /करण शर्मा+ अनिल शारदा+ राजेश पठानिया/ हरीश शर्मा:— भगवान शंकर भोलेनाथ जी के लाडले और अनन्य भक्त शिरोमणि बाबा बालक नाथ जी दूधाधारी जी के नामित भव्य चौकी इस अवसर पर हिमाचल महासभा चंडीगढ़ द्वारा पुस्तक का विमोचन का आयोजन मंगलवार 3 मई को श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 27 चंडीगढ़ में ही किया जाएगा इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए हिमाचल महासभा चंडीगढ़ के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति महासचिव भागीरथ शर्मा और पूर्व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कश्मीर चंद वर्मा ने  अल्फा न्यूज़ इंडिया को जानकारी देते हुए बताया कि श्री श्री 1008 महंत राजेंद्र गिरी जी महाराज प्रमुख गद्दी श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर गुफा दयोट सिद्ध देव भूमि हिमाचल प्रदेश धर्म उत्सव के पावन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बाबा जी के चरणों में हाजिरी भरेंगे।

बाबा बालक नाथ जी की यह चौकी नव विक्रम संवत 2079 वर्ष के मंगलमय आगमन को समर्पित रहेगी। मंगलवार 3 मई को धूणा और ध्वजा पूजन सवेरे 9:15 बजे ज्योति प्रचंड 10:00 बजे और बाबा बालक नाथ जी की आरती बाद पर 2:30 बजे संपन्न होगी।। और बाबा जी की अपार अनुकंपा से बाबा जी का भंडारा यानी हिमाचली धाम बाद दोपहर 12:00 बजे से बाबा जी की अनुकंपा तक अटूट बरताई जाएगी ।महासचिव रमेश सहोड और डिजिटल मीडिया प्रभारी पत्रकार विक्रांत शर्मा ने इस बाबत अधिक जानकारी उपलब्ध करवाते हुए अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि बीआरएन ग्रुप हिमाचल वाले सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक और विजय रतन मोदगिल हिमाचली गायक बाद दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक बाबा जी का गुणगान करेंगे।।

बाबा जी के श्री चरणों में अपनी नेक कमाई का अंशदान हेतु पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड सेक्टर 40 चंडीगढ़ के अकाउंट नंबर 00143 40 0102 2314 और आईएफएससी कोड यूटीआइवीओपीएससीवी01 पर भेंट कर सकते हैं। बाबा जी के श्री चरणों मे किसी भी तरह का सहयोग समर्थन धनराशि राशन और अन्य किसी भी प्रकार की मदद देने के लिए अल्फा न्यूज़ इंडिया के कार्यालय मोबाइल नंबर 98728 65404 हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ के पदाधिकारियों के मोबाइल संपर्क नंबर 94170 32128 और 95698 91190 सहित 98550 43766 और 98148 01397 पर किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं बाबााजी के चौकी रूपी धर्म समागम में हर कोई परिवार और अपने रिश्तेदारों शुभचिंतकों सहित सादर आमंत्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159071

+

Visitors