श्री चैतन्य गौडिया मठ में परंपरागत आयोजित हुआ श्री स्थापना दिवस धर्म उत्सव

Loading

चंडीगढ़:-09 अप्रैल:- आर के विक्रमा शर्मा/करण शर्मा/ अनिल शारदा प्रस्तुति:— चंडीगढ़ ब्यूटीफुल सिटी में विभिन्न धर्मों की गंगा अबाध रूप से भाईचारे धार्मिक सहिष्णुता के साथ बहती ही रहती है। सेक्टर 20 स्थित श्री चैतन्य गौड़ीय मठ धार्मिक समागमों का महाकुंभ स्थल है। यहां हर समय कोई ना कोई धर्म उत्सव मनाया जाता रहता है। यहां के अन्न कूट भंडारे भी लोगों की आस्था श्रद्धा का भरपूर केंद्र हैं। आजकल चैत्र नवरात्रों का महादौर है। ऐसे में गौडिया मठ अपनी महती भूमिका निभाने में अग्रणी है।

गौड़ीय मठ धर्म सम्मेलन के तीसरे दिवस में राधा माधव जी का  महा अभिषेक हुआ। एवं ड्राइंग कंपटीशन भी आयोजित किया गया। आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़  के धर्म सम्मेलन के तीसरे दिन भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु एवं श्री श्री राधा माधव जी का पंचामृत महा अभिषेक शास्त्र विधि अनुसार हर्षोल्लास शंख ध्वनि के साथ संपन्न किया गया।

मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को  अपने वक्तव्य में कहा कि आज से 52 वर्ष पूर्व भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु एवं श्री राधा माधव जी को गौडिया मठ चंडीगढ़ में आज ही के दिन मठ के संस्थापक पूज्य पाद श्रीमद् भक्ति दायित्व माधव गोस्वामी जी महाराज द्वारा स्थापित किया गया था। आज उसी उपलक्ष पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम प्रातःकल मंगला आरती के पश्चात पंचामृत से भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव जी को शास्त्र विधि अनुसार मंत्र उच्चारण सहित अभिषेक किया गया। , भक्तों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए नृत्य गान महा संकीर्तन का आनंद लिया। तत्पश्चात भगवान को छप्पन भोग अर्पित करने के साथ ही नई पोशाक एवं आभूषण भेंट किए गए। भोग आरती के पश्चात भंडारे का आनंद सैकड़ों भक्तों ने लिया।  दोपहर बाद 3:00 बजे गौडिया मठ सांस्कृतिक विभाग की संयोजक श्रीमती रूबी गुप्ता एवं गीता रानी के निर्देशन में छोटे बच्चों द्वारा ड्राइंग कंपटीशन रामनवमी के उपलक्ष पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इनाम जीतने वाले बच्चों को 12 अप्रैल को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पुरस्कार बांटे जाएंगे। अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के आचार्य एवं अध्यक्ष पूजा-पाठ त्रिदंडी स्वामी श्री भक्ति विचार विष्णु महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे ड्राइंग कंपटीशन का उद्देश्य छोटे बच्चों को धर्म के प्रति प्रेरणा देना एवं उनके संस्कार उत्पन्न करना हैll

अदिति कलाकृति हब आफ हॉबीज एंड हैंडीक्राफ्ट और क्राफटी ट्रेजरर की संचालिका प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आभा ने चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन की मुक्त कंठ से खूब प्रशंसा की। और कहा कि इससे बच्चों में धर्म के प्रति आस्था का संचार होता है। और बौद्धिक विकास भी बखूबी होता है। उन्होंने कहा कि बहन रूबी गुप्ता व गीता रानी  ने यह उपक्रम का प्रारंभ करके बच्चों के लिए लीक से हटकर कुछ किए जाने एक अच्छी पहल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132313

+

Visitors