चैत्र मास में बाबा बालक नाथ जी के चाले 19वीं विशाल शोभायात्रा में शरीक हुए कर्मों वाले

Loading

चंडीगढ़:- 28 मार्च:- आर के विक्रमा शर्मा/ अनिल शारदा+ राजेश पठानिया/ करण शर्मा :– बाबा बालक नाथ अपनी संगत दे रैहण  संग साथ। बाल ब्रह्मचारी रत्नों मायी दा लाडला और शिव पार्वती जी का परम स्नेही बालक रूपी बाबा बालक नाथ जी गुजरात और विशेषकर उत्तरी भारत पंजाब हिमाचल प्रदेश हरियाणा चंडीगढ़ जम्मू कश्मीर में अति पूजनीय हैं। और हजारों लाखों भक्तों के बाबा बालक नाथ जी कुलदेवता के तौर पर  ईष्ट देव भी माने जाते हैं। कलाधारी बाबा बालक नाथ जी ने नाथ संप्रदाय के प्रवर्तक बाबा गोरखनाथ जी को अपने कला समर्थय  का लोहा मनवाया था ।  पलस  बाबा गोरखनाथ जी बाबा बालक नाथ जी को अपने शीशा बनाना चाहते थे। लेकिन बाबा बालक नाथ जी की अडिग भक्ति और भक्ति का समर्थ-शक्ति देखकर बाबा गोरखनाथ जी मायूस निराश और बेबस होकर रह गए थे। बाबा बालक नाथ जी के श्री चरणों में हाजिरी भरने के लिए भक्तजन चैत्र मास के चाले आरंभ होते ही अपने परिवार जनों के साथ शुभचिंतकों रिश्तेदारों बाबाजी के आस्था वालों के साथ शरीक होते हैं।

सोहनी सिटी चंडीगढ़ में बाबा जी के भक्तों की बड़ी तादाद रहती है इनमें अधिकांश बाबा जी के भक्त जन हिमाचली है। बाबा जी के चालो के निमित्त भक्तजनों ने 19वीं विशाल शोभा यात्रा आयोजित की जिसमें दूरदराज के इलाकों में रहने वाले बाबाजी में आस्था रखने वालों ने बड़ी तादाद में परिवारजनों के साथ अपने हितेश यू और सगे संबंधियों मित्रों के साथ इस शोभा यात्रा की शोभा बने। ट्रक ट्राले करें दुपहिया वाहन मेटाडोर ट्रैक्टर ट्राली जीपी ऑटोस और पैदल भक्तजनों का कई 100 मीटर लंबा शोभा यात्रा का दृश्य देखते ही बना। शुभ यात्रा के स्वागत के लिए बंदनवार बनवाए गए थे खूब सजावट की गई थी ठंडा दूध लस्सी लड्डू हलवा और काले चने का प्रसाद और ठंडा शरबत फलोदी सूखे मेवे आदि के प्रसाद बाबाजी के रूट के साथ भक्तजनों में दोनों हाथों से बांटे गए। बाबाजी के रोबोट रोड का प्रसाद पाने के लिए सभी सेक्टरों में खूब भीड़ उमड़ती रही। चेतक अर्शित करती झांकियों को निहारते लोगों ने मार्कशीट ए के प्रसाद लिए और दिल खोलकर बाबा जी की भक्तों पर नृत्य किए। कर प्रिय बहनों को सुनकर बाबाजी के आस्थावान खुद को नृत्य करने से रोक ही नहीं पाए चारों और बाबाजी के जयकारों का जयघोष हो रहा था शहर बाबा जी की छटा में रंगा हुआ था। हर कोई बाबा जी के जयकारे लगाकर अपनी हाजिरी लगवाने में लगन रत था। सो चारो और भगवा पत्रिकाएं गलों में बांधे हुए बाबा जी के भगत दिल खोलकर बैठे गाते हुए नृत्य कर रहे थे। बाबा जी के अनन्य भक्त बलवीर वधावन रिटायर्ड ए सी एफ एंड ए और हिमाचल महासभा के प्रधान पृथ्वी सिंह व हिमाचल महासभा चंडीगढ़ के एक्स वाइस प्रेसिडेंट  कश्मीर चंद वर्मा महासचिव भागीरथ शर्मा और हिमाचल महासभा के डिजिटल प्रेस मीडिया प्रभारी पत्रकार विक्रांत शर्मा पत्रकार हरीश शर्मा और खाद्य आपूर्ति विभाग से भाई विनोद जी सारंगपुर से भाई संजीव शर्मा संजू आदि आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159053

+

Visitors