बाड़मेर:- जून ; चदंरभान सोलंकी ;—–खेमाराम भील हत्याकाण्ड संघर्ष समिति के बैनर तले जिला मुख्यालय पर खेमाराम भील के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर 6 दिन भी धरना जारी रहा धरना स्थल पर मौजूद पीड़ित परिवार में भील समाज ने न्याय दिलाने की गुहार की धरना स्थल पर भील समाज के कईं गैर संगठनों ने समर्थन किया प्रशासन व पुलिस से हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ ठोस कार्यवाही करने की मांग की भील राणा पुंजा युवा सेना के जिलाध्यक्ष अशोक वाघेला ने बताया की खेताराम भील पुत्र प्रभुराम भील निवासी बंधड़ा की हत्या 3 मई 2017 को हो गई थी लेकिन उसके 1 माह पश्चात भी ना तो कोई कार्यवाही हुई हैं ना ही गिरफ्तारी की गई उक्त हत्याकाण्ड को लेकर जिले के पूरे भील समाज ने भारी रोष व्याप्त है जिलाध्यक्ष वाघेला ने बताया की अगर जल्द ही कोई कार्यवाही नही की तो उग्रअन्दोलन किया जाएगा. !!