इनेलो की ताजातरीन प्रवक्ता लिस्ट में पानीपत की अपराधिक छवि वाली रेनू राणा का नाम नदारद

Loading

चंडीगढ़:- 4 अप्रैल:- राजेश पठानिया/अनिल शारदा+ हरीश शर्मा/करण शर्मा:– हरियाणा में लोकल राजनीतिक दलों की जड़ें बहुत गहरी हैं वह दिन लग गए जब हरियाणा वासी दूसरी पार्टियों के बहकावे में आकर यह बोलना आम हो गए थे कि इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी अब बिल्कुल हास्य पर है सिमटी हुई इनेलो मिटने के कगार पर है लेकिन कड़वा सच है कि पार्टी भले ही टूटी है बंटी है लेकिन जनता के हित की लड़ाई के लिए सफलता के साथ ऑडिट खड़ी है हाल ही में पार्टी के प्रबुद्ध कद्दावर नेताओं ने पार्टी में नई जान फूंकने के लिए जन-जन से निजी संपर्क साधने का कामयाब कर्म शुरू किया है जो काफी हद तक सफलता के साथ चल रहा है ऐसे में इंडियन नेशनल लोकदल  के प्रवक्ताओं की नई सूची जारी जारी की गई है लेकिन हैरत की बात है कि पानीपत से ब्लैकमेल ल रेनू राना जिसने चंद्रशेखर धरनी जैसे वरिष्ठ पत्रकार को ब्लैकमेल करने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी यहां तक कि अपनी भाभी तक के ही बुरी तरह परेशान और मानसिक शारीरिक प्रताड़ना दी थी इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की प्रवक्ता के नाते जानी पहचानी जाती थी और खुद को हर जगह किसी परिचय पहचान से लोगों से खुद को रू-ब-रू करवाती थी प्रदेश प्रवक्ताओं की जारी नयी सूची में बड़ी हैरत की बात है कि जैसे ही रेनू राणा के गर्दिश के दिन शुरू हुए। इनेलो पार्टी ने भी उससे दूरी बना ली है। यहां तक कि उसका प्रवक्ता लिस्ट से पत्ता ही साफ कर दिया है। और ताजातरीन प्रवक्ताओं की लिस्ट में रेनू राणा का नाम नदारद पाया गया । इंडियन नेशनल लोकदल की कथित प्रवक्ता जिला पानीपत रेनू राणा पर कहां कितने और किस-किस ने मुकदमे दर्ज करवाए हुए हैं। यह तो अभी रहस्य की गर्द में है। लेकिन रानू की वृत्ति एक अपराधिक छवि की तरह उभरकर सामने आई है। और उसकी ब्लैक मेलिंग के शिकार हुएं की निकट भविष्य में तादाद बढ़ना स्वभाविक है। लोग अपनी इज्जत की खातिर भी अपना मुंह बंद रखे हुए हैं। और कुछ लोग हौसला करके रेनू राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने मुंह खोलने से गुरेज नहीं  करेंगे। ऐसी लोगों में कानाफूसी की जा रही है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160415

+

Visitors