100 नम्बर पर बार-बार काॅल करना पड़ा महंगा

Loading

जैसलमेर:-7जून ; चंद्रभान सोलंकी ;—— 


        जिला पुलिस जैसलमेर के पुलिस कन्ट्रोल रूम के सरकारी बेसिक फोेन 100 नम्बर पर बार बार अनावश्यक काॅल करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार मोबाईल नम्बर 7568498380 के द्वारा 100 नम्बर पर बार-बार अनावश्यक काॅल कर फोन को व्यस्त रखने,  फोन रिसीव करने वाले कार्मिक के साथ मे अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले सिम धारक सफीखान पुत्र अमीन खान मुसलमान निवासी तेजरावा पुलिस थाना झिझनियाली जिला जैसलमेर को जगतसिंह, थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनीयाली जिला जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा बाद तस्दीक के गिरफ्तार किया गया है जिसे  अदालत में  पेश किया जाएगा।

     आमजन से अपील की जाती है कि पुलिस कन्ट्रोल रूम के 100 नम्बर पर अनावश्यक काॅल नहीं करें, जिससे महत्वपूर्ण काॅल रिसीव नहीं हो पाती है। अनावश्यक काॅल करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159215

+

Visitors