नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर चंडीगढ़ में मां दुर्गा मूर्ति की स्थापना :- यशपाल तिवारी

Loading

चंडीगढ़:- 02 अप्रैल:- आरके विक्रमा शर्मा/करण शर्मा+ अनिल शारदा प्रस्तुति:—  विक्रम संवत्सर 2079 चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा हिंदू धर्म संस्कार अनुसार नव वर्ष शुभारंभ 2 अप्रैल 2022 के अवसर पर चंडीगढ़ के नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर सारंगपुर में मां दुर्गा जी मूर्ति की स्थापना विधि पूर्वक पंडित संजय प्रकाश द्वारा कराई गई। मां दुर्गा की सुंदर भव्य मूर्ति विशेष रूप से जयपुर राजस्थान से बनवा कर लाई गई। मूर्ति स्थापना ऑस्ट्रेलिया से आए सोनी परिवार के श्री हिमांशु एवं उनकी पत्नी ने सपरिवार कराई। मूर्ति बनवाने और और सुरक्षापूर्वक जयपुर से लाने का कार्य श्री अमित दुबे ने किया।

नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर सारंगपुर के व्यवस्थापक श्री यशपाल तिवारी ने बताया कि मंदिर शिव परिवार, संकट मोचन हनुमान, माता महाकाली, और बाबा बालक नाथ जी की मूर्तियां पहले से ही स्थापित की जा चुकी हैं। भविष्य में लक्ष्मी नारायण जी की मूर्तियां भी स्थापित करने की योजना है। मां लक्ष्मी और विष्णु भगवान की मूर्तियां जयपुर से बनकर मंदिर में आ चुकी हैं। भगवान शिव परिवार और मां दुर्गा के लिए विशेष रूप से धवल संगमरमर से जयपुर से आए निर्माण कर्ताओं द्वारा बनाए गए हैं। इसी प्रकार लक्ष्मी नारायण जी के मंदिर का भी निर्माण किया जायेगा। श्री तिवारी ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को  बताया कि शिव परिवार मूर्ति की विशेषता है कि इसमें शिव पार्वती की पुत्री कुमारी अशोक सुंदरी की मूर्ति भी है जो अद्वितीय है। इस अवसर पर श्री अशोक बेरी, श्री प्रभु नाथ शाही और श्री अजय दुबे ने भी उपस्थित हो कर सहयोग दिया।मंदिर के व्यवस्था में सहयोगी और कार्यकर्ता शिव भगवान तथा श्री प्रभु नाथ शाही के निकटतम सहयोगी श्री रजनीश ने भी उपस्थित हो कर पूजा की प्रक्रिया में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159189

+

Visitors