हल्का सुजानपुर में यूथ कांग्रेस ने रोकी डी.एम.यू ट्रेन

Loading

 

चंडीगढ़ /पठानकोट ; 8 जून ; आरके शर्मा विक्रमा /कंवल रंधावा ;—-मध्य प्रदेश में किसानों के साथ हुए गोली कांड के चलते पंजाब में यूथ कांग्रेस ने दिल खोल कर  विरोध दर्ज करवाया !  जिला पठानकोट के हल्का सुजानपुर में यूथ कांग्रेस ने  डी.एम.यू  ट्रेन रोकी !   पठानकोट से कटरा डी एम यू ट्रेनजा रही थी ! मध्यप्रदेश मे किसानो द्वारा दिये गए धरने में चली गोली में मारे गए किसानों के हक में अब यूथ कोंग्रेस पंजाब के कार्यकर्ता भी उतर आये हैं ! जिसके चलते उन्होंने मध्प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आज पठानकोट जम्मू रेलवे ट्रेक पर उतर कर पठानकोट से कटरा जाने वाली डी एम यू ट्रेन को रोक दिया ! और 15 मिनट तक रेल को रोक रखी ! जिसके चलते उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ भी जम कर नारेबाजी की ! इस बारे में बात करते हुए कोंग्रेसी कार्यकर्ताओ ने कहा कि मध्यप्रदेश में जो गुंडा राज चल रहा है ये केंद्र सरकार की शह पर हो रहा है ! उन्होंने कहा कि अगर इन किसानों को इंसाफ नही दिया गया, तो हम इस तरह के प्रदर्शन पूरे पंजाब में करेंगे ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160270

+

Visitors