चंडीगढ़ में सेंट्रल सर्विस रूल लागू किए जाने का भाजपा ने किया स्वागत*

Loading

 

चंडीगढ़ 28 मार्च:- आरके विक्रमा शर्मा/करण शर्मा+ अनिल शारदा प्रस्तुति:–केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा शहर में 632 करोड रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण करने व चंडीगढ़ प्रशासन के कर्मचारियों के लिए सेंट्रल सर्विस रूल लागू किए जाने की घोषणा का भाजपा चंडीगढ़ ने स्वागत किया है तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शहर वासियों की तरफ से धन्यवाद दिया है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, महामंत्री रामवीर भट्टी व चंद्रशेखर ने गृह मंत्री द्वारा शहर को दी गई सौगात विशेषकर प्रशासन के कर्मचारियों के लिए सेंट्रल सर्विस रूल लागू किए जाने की घोषणा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है।
अरुण सूद व रामवीर भट्टी व चंद्रशेखर ने कहा कि इस फैसले से शहर के 23हजार कर्मचारियों को लाभ पहुंचेगा। इन कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होगी, रिटायरमेंट एज भी 58 वर्ष से बढ़कर 60 वर्ष हो जाएगी तथा अब कर्मचारी 2 वर्ष तक के लिए चाइल्ड केयर लीव ले पाएंगे। पेंशन और ग्रेजुएटी में बढ़ोतरी होगी । टीचर्स के लिए भी रिटायरमेंट एज में 5 से 7 साल तक की बढ़ोतरी होगी। टेक्निकल कॉलेजों में भी टीचरों की रिटायरमेंट एज 65 वर्ष की आयु तक हो जाएगी।
उक्त सभी फैसलों से शहर के कर्मचारियों में जोश है तथा वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व केंद्र सरकार के शुक्रगुजार हैं। इन नेताओं ने यह भी कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन के कर्मचारियों को यह तोहफा देकर गृहमंत्री ने उनकी चिर लंबित मांग को मान लिया है । इन नेताओं ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा ही जनहित में व कर्मचारियों के हित में फैसले लिए हैं और आगे भी ऐसे फैसले लिए जाते रहेंगे ।
इस फैसले के बाद विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने भाजपा कार्यालय आकर भाजपा नेताओं से मुलाकात की व प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से गृहमंत्री को धन्यवाद दिया। पूरा दिन जश्न का माहौल बना रहा एक-दूसरे का मुंह मीठा करवा कर खुशी जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159055

+

Visitors