एनडीटीवी और मीडिया की आजादी हेतु बैठक शुक्रवार को
नईदिल्ली /चंडीगढ़ ; जून ; अलका किमोठी/आरके शर्मा विक्रमा ; दुनिया के सबके बड़े लोकतंत्र में लोकतंत्र का ही सरेआम खुलेआम ही गला घोटा जा रहा है ! सरकार की मार और ऊपर से जनता का तृष्कार क्या क्या न झेल रहा मीडिया आज के दिनों में ! जहाँ भी किसी ने कलम को सच्चाई के पंख लगाए वहीँ उसको दफन करने की कवायद का कोई तोड़ नहीं है ! अनेकों मर्तबा तो मीडिया को रौंदने वाला और कोई नहीं बल्कि खुद कानून के रक्षक ही हैं ! इन्हीं तमाम उलझनों मुश्किलातों के साथ साथ एनडीटीवी को दमनकारी नीतियों के चुंगल से बचाने और सबको राहत और स्वतंत्रता की परिपाटी से वाकिफ करवाने हेतु कारगर विचार विमर्श के लिए अनिवार्य बैठक नई दिल्ली में नौ जून, शुक्रवार को सांय 4:30 बजे प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में आयोजित की जाएगी ! प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया, फेडरेशन ऑफ़ प्रेस क्लब्स ऑफ़ इंडिया ,डीयूजे और प्रेस एसोसिएशन, प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया व् डीयूजे, प्रेस एसोसिएशन,आईजेयू, एफसीसी, इंडियन वुमेंस पेस कॉर्प्स और एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया आदि सभी बैठक में विचार विमर्श करके उक्त शर्मनाक घटना से दुरी बनाये रखें !