हिंदू सनातनी रहने के लिए हिंदू धर्म संस्कृति सभ्यता में जाओ रम

Loading

चंडीगढ़:- 26 मार्च:–आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा/राजेश पठानिया/ अनिल शारदा प्रस्तुति:-+++*हिन्दुओं, गाँठ बांध लो !*

 

*🪢 कन्याओं का विवाह 21वें वर्ष में, और लड़कों का विवाह 24वें वर्ष की आयु तक हर स्थिति में हो जाना चाहिए !*

 

*🪢 फ्लैट भूलकर मत खरीदना ! जमीन खरीदो, और उस पर Independent मकान बनाओ ! वरना आपकी संतानों का भविष्य पिंजरे के पंछी की तरह हो जाएगा !*

 

*🪢 नयी युवा पीढ़ी को कम से कम तीन संतानों को जन्म देने के लिए प्रेरित करें !*

 

*🪢 गांव से नाता जोड़ कर रखें ! और गांव की पैतृक सम्पत्ति, और वहां के लोगों से नाता, जोड़कर रखें !*

 

*🪢 अपनी संतानों को अपने धर्म की शिक्षा अवश्य दें, और उनके मानसिक व शारीरिक विकास पर ध्यान दें !*

 

*🪢 हिन्दी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करें, और प्रचार-प्रसार करें !*

 

*🪢 किसी भी जिहादी और आतंकवादी प्रवृत्ति के व्यक्ति से सामान लेने से बचें !*

 

*🪢 घर में बागवानी करने की आदत डालें, और यदि पर्याप्त जगह है, तो देशी गाय पालें !*

 

*🪢 हर हिन्दू के घर वाल्मीकि रामायण, योग वशिष्ठ, भागवत गीता-वेद-उपनिषद होने चाहिए, जब होंगे तो पढ़ेंगे भी !*

 

*🔖 होली, दीपावली, नवरात्रि, दशहरा, मकर संक्रांति, जन्माष्टमी, राम नवमी, आदि जितने भी हिन्दू त्यौहार आयें, उनमें सामूहिक यज्ञ करें !*

 

*🪢 अपनी संतानों को प्रत्येक वर्ष एक विद्या प्रदान करें !*

 

*जैसे संगीत विद्या, योग विद्या, तैराकी, भोजन बनाने की विद्या और युद्ध विद्या – यानि अपनी संतानों को सशक्त बनाने में व्यस्त रखें !*

 

*🪢 वर्ष मर में कम से कम दो पैदल तीर्थ अवश्य करें !*

 

*🪢 प्रात: काल 5 बजे उठ जाएं, और रात्रि को 9 बजे तक सोने का नियम बनाएं !*

 

*🪢 यदि आपकी कोई एक संतान पढ़ाई में असक्षम है, तो उसको कोई भी हुनर (Skill) वाला ज्ञान दें !*

 

*🪢 आपकी प्रत्येक संतान को कम से कम तीन फोन नंबर स्मरण होने चाहिए, और आपको भी!*

 

*🪢 जब भी परिवार व समाज के किसी कार्यक्रम में जाएं, तो अपनी संतानों को भी ले जाएं ! इससे उनका मानसिक विकास सशक्त होगा !*

 

*🪢 परिवार के साथ मिल बैठकर भोजन करने का प्रयास करें, और भोजन करते समय मोबाइल फोन और टीवी बंद कर लें !*

 

*🪢 अपनी संतानों को बालीवुड की कचरा फिल्मों से बचाएं, और प्रेरणादायक फिल्में दिखाएं !*

 

*🪢 जंक फूड और फास्ट फूड से बचें !*

 

*🪢 सांयकाल के समय 10 मिनट भक्ति संगीत लगाएं !*

 

*🪢 दिखावे के चक्कर में पड़कर, व्यर्थ का खर्चा ना करें !*

 

*🪢 दो किलोमीटर तक जाना हो, तो पैदल जाएं, या साईकिल का प्रयोग करें !*

 

*🪢 अपनी संतानों के मन में किसी भी प्रकार के नशे के विरुद्ध चेतना उत्पन्न करें, तथा उसे विकसित करें !*

 

*🪢 सदैव सात्विक भोजन ग्रहण करें, अपने भोजन का ईश्वर को भोग लगा कर प्रसाद ग्रहण करें ! भोग में तुलसीदल जी को अवश्य सम्मिलित करें !*

 

*🪢 अपने आंगन में तुलसी का पौधा अवश्य लगायें, व नित्य प्रति दिन पूजा, दीपदान अवश्य करें !*

 

*🪢 अपने घर पर एक हथियार अवश्य रखें, ओर उसे चलाने का निरन्तर हवा में अकेले प्रयास करते रहें, ताकि विपत्ति के समय प्रयोग कर सकें ! जैसे – लाठी, हॉकी, गुप्ती, तलवार, भाला, त्रिशूल व बंदूक लाइसेंस के साथ !*

 

*🪢 घर में पुत्र का जन्म हो या कन्या का, खुशी बराबर मनाएँ ! दोनों जरूरी है ! अगर बेटियाँ नहीं होगी तो परिवार व समाज को आगे बढाने वाली बहुएँ कहाँ से आएगी और बेटे नहीं होंगे तो परिवार समाज व देश की रक्षा कौन करेगा !*

🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

🙏🚩 साभार🚩🇮🇳

*जय जय श्री राम ! अपने सभी मित्रों को भेज कर, उन्हें अपने सभी मित्रों को भेजने के लिए प्रेरित करें।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159064

+

Visitors