सोशल नेटवर्क पर वायरल होते मैसेजिस का कड़वा सच है भयावह

Loading

चंडीगढ़/मुंबई:- 24 मार्च :-आरके विक्रमा शर्मा+ अरुण कौशिक/ अनिल शारदा:— जब से सोशल नेटवर्क अस्तित्व में आया है तब से सुविधाएं कम और दुविधा दोगुनी चौगुनी हो चुकी हैं। सच्ची घटनाएं भी आजकल काल्पनिक और टिकटोक सा आभास देती हैं। और विश्वास के साथ-साथ सहयोग समर्थन से भी पीछे रह जाती हैं। यहां भी सिक्के के दो पहलू की तरह नफा नुकसान एक साथ हाजिर हैं। आजकल सोशल साइट्स पर सोशल मीडिया पर एक टेक्स्ट मैसेज बखूबी दो मोबाइल नंबर्स के साथ वायरल हो रहा है। यह कितना सही है या गलत, यह तो जांच और पूछताछ का विषय है। लेकिन ऐसे सैकड़ों मैसेज आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल होते रहते हैं। जो लोगों में दहशत भय असुरक्षा आदि का वातावरण बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। आम जनता को मानसिक शारीरिक आर्थिक पारिवारिक स्तर पर पंगु बनाए जाने से कोई भी गुरेज नहीं करते हैं। क्योंकि इन पर काले और सफेद वर्दी सहित खाकी वर्दी का किसी भी तरह का कोई भी खौफ नजर नहीं आता है।

अल्फा न्यूज़ इंडिया की सबसे गुजारिश है आइए प्रेस व  पब्लिक सहित पुलिस तीनों मिलकर ऐसे संदिग्ध असामाजिक और अनियंत्रित अपराध वृत्ति वाले लोगों को कानूनी दायरे में रहकर उनके अंजाम तक पहुंचाएं।

[{आदरणीय दोस्तों एक महत्वपूर्ण संदेश हैं।
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, चंडीगढ़, बंगाल , अगर आपसे कोई भी व्यक्ति पुलिस सुरक्षा के नाम पर रुपया या पैसा मांगता है तो या आपने पहले कभी भी रुपया पैसा दिया हो तो आप हमें सबूत भेजें व्हाट्सएप नंबर पर तुरंत संपर्क करें 9350012218, 7551113344
हम उस पर तुरंत लीगल कार्रवाई करेंगे और F.I.R. करवाएंगे, दिल्ली में ,न्याय क्षेत्र दिल्ली होगा
हम आपसे सहयोग की अपेक्षा करते हैं आपका नाम पता एड्रेस गोपनीय रखा जाएगा।}]

हालांकि  देश के अनेकों प्रांतों के पुलिस शीर्ष अधिकारी समय-समय पर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी देते हैं। लेकिन जब चेतावनी देने वाले ही असली ठग लुटेरे कातिल अपराधी हों, तो फिर अल्लाह खैर करें।।

यहां उपलब्ध करवाए गए मोबाइल व्हाट्सएप नंबर्स की पहले सत्यता की जांच जरूरी है और सही सुनिश्चित हो जाने के बाद ही ऐसे नंबर से आई कॉल को अमल में लाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159201

+

Visitors