एक भगौडा गिरफतार, आबकारी अधीनियम के तहत 60 बोतल, 12 बियर, 27 अध्धे व 36 पव्वे बरामद किये

Loading

एक भगौडा गिरफतार
कुरूक्षेत्र 11 जून:-राकेश शर्मा 

पुलिस ने गत दिवस माननीय अदालत द्धारा भगौडा घाषित हुए एक व्यक्ति को गिरफतार करने में सफलता हासिल की । इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार ने सुरेन्द्र कुमार पुत्र परसा राम वासी ईषाकपुर को कोर्ट परिसर कुरूक्षेत्र से गिरफतार किया। सुरेन्द्र कुमार को माननीय अदालत कुरूक्षेत्र द्धारा थाना शहर थानेसर में जालछाजी के एक मामले में भगौडा घोषित किया गया था।
आबकारी अधीनियम के तहत 60 बोतल, 12 बियर, 27 अध्धे व 36 पव्वे बरामद किये
कुरूक्षेत्र 11 जून-राकेश शर्मा
थाना शहर थानेसर में आबकारी अधीनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इस बारे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेंक गर्ग ने बताया सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार व सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ईन्चार्ज सुभष मण्डी कुरूक्षेत्र ने गुप्त सूचना के आधार पर श्याम सिहं पुत्र अनोख सिह वासी फोजी कालोनी थानेसर को जगह सरेआम फोजी कालोनी थानेसर पर बिना परमिट व बिना लाईसैंस के शराब बेचते हुए गिरफतार किया और उसके कब्जे से 13 बोतल देषी शराब भी बरामद कि पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर थाना शहर थानेसर मे मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
एक अन्य मामले मे उप निरीक्षक बलवंत सिेह ने गुप्त सूचनाके आधार पर संजीव कुमार उर्फ काला पुत्र विधी चन्द वासी मोहन नगर कुरूक्षेत्र को जगह सरेआम मोहन नगर कुरूक्षेत्र से गिरफतार किया और उसके कब्जे से 12 बोतल देषी शराब भी बरामद की। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर थाना शहर थानेसर मे मामला दर्ज करं जांच आरम्भ कर दी है।
एक अन्य मामले में थाना पेहवा में सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिह ने गुप्त सूचना के आधार पर शैंकी मंगला पुत्र रोषन लाल वासी पेहवा को जगह सरेआम शास्त्री कालोनी पेहवा पर बिना लाईसैंस व परमिट के शराब बेचते हुए गिरफतार किया और उसके कब्जे से 12 बोतल देषी शराब भी बरामद कि । पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
एक अन्य मामले में थाना पेहवा मे सहायक उप निरीक्षक मूल चन्द ने गुप्त सूचना के आधार पर जनक राम पुत्र लक्ष्मण दास वासी टीब्बा फार्म पेहवा को जगह सरेआम नजदीक पेहवा चैंक पेहवा पर बिना लाईसैंस व परमिट के शराब बेचते हुए गिरफतार किया और उसके कब्जे से 12 बोतल देषी शराब बरामद की । पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
एक अन्य मामले में सदर थानेसर में सहायक उप निरीक्षक नरेष कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर राजेन्द्र सिह पुत्र कर्ण सिह ंवासी धन्तौडी को नाका 2/3 कट पर व्हीकल चैकिंग के दौरान उसकी कार से 12 बोतल बीयर बरामद कि। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है। 
एक अन्य मामले में थाना शाहाबाद में सहायक उप निरीक्षक तेज सिहं ने गुप्त सूचना के आधार पर जरनैल सिह ंपुत्र भाग सिहं वासी नगला को जगह सरेआम नजदीक मीरी पीरी होस्पिटल पर बिना लाईसैंस व परमिट के शराब बेचते हुए गिरफतार किया और उसके कब्जे से 11 बोतल देषी शराब भी बरामद की । पुलिस ने मामला  दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
एक अन्य मामले में थाना शाहाबाद में सहायक उप निरीक्षक राजेष कुमार ने गुप्त सूचना के आधारपर राज कुमार पुत्र ओम प्रकाष वासी शाहाबाद के कब्जे से नजदीक जी टी रोड चक्वालीया डाबा ष्शाहाबाद से गिरफतार कर उसके कब्जे से 27 अधे और 36 पव्वे देषी शराब भी बरामद की। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर मामलादर्ज कर जांच आरम्भ करदी है। 
एक अन्य मामले मे थाना लाडवा मंे सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाष ने गुप्त सूचना के आधार पर संजय कुमार पुत्र अमर सिहं, महेन्द्र सिहं पुत्र हरीराम, काला उफ्र कमल पुत्र प्रेमचन्द सभी वासीगन विकाष नगर लाडवा को जगह सेरआम हिनौरी चैंक लाडवा पर शराब पीते हुए गिरफतार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
 का मामला दर्ज
कुरूक्षेत्र 11 जून-राकेश शर्मा
थाना सदर थानेसर के अंतगर्त गुमषुदगी का मामला दर्ज किया गया। इस बारे पुलिस को दी अपनी षिकायत मे राजबीर सिहं पुत्र दयाला राम वासी अधौन ने बताया कि दिनांक 08.6.17 को अमित कुमार उर्फ मीती पुत्र देषराम वासी अधौन उसकी लडकी उम्र 20 साल को बहला फुसला कर शादी करने की नियम से भगा कर ले गया है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
सरकारी कार्या में बाधा पहुचाने का मामला दर्ज।
कुरूक्षेत्र 11 जून-राकेश शर्मा
थाना शाहाबाद के अंतगर्त सरकार्या कार्यमें बाधा पहुचाने व मारपीटाई करने का मामला दर्ज किया गया। इस बारे पुलिस को दी अपनी षिकायत में सुभाष पुन्नु एस डी ओ बिजली वितरण निगम शाहाबाद ने बताया कि  दिनांक 9.6.17 को जब वह अपनी टीम के साथ गांव कलसाला में बिजली चोरी पकडने के लिए गये थे तो गांव के कुछ लोग गुरनाम सिहं, लक्ष्मण सिहं पुत्र जमना दास, देबो लाल चन्द, शषी उर्फ बबली, सुरजीत सिहं पुत्र अग्रेज सिह, तरसमे पुत्र लाल चन्द सभी वासीगण गांव करसाला ने सरकारी कार्य में बाधा पहुचाई और उनके साथ मार पीटाई की और उनका सरकारी मोबाईल भी छिन लिया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159215

+

Visitors