एपीएल दो क्रिकेट मैच प्रतियोगिता शुरू,रामदेव पहला विजयी बना

Loading


  जैसलमेर :  11   जून ; चदंरभान सोलंकी /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ; एपीएल — 2 क्रिकेट मैच का शुभारंभ बड़े सौहार्दिक माहौल में हुआ ! और इस मैच में  रामदेव कॉलेज की शानदार जीत से जश्न का महौल भी खूब जमा ! आज अमरसागर में एपीएल — 2 किक्रेट मैच का शुभारंभ अमरसागर मैदान में किया गया। उक्त मैच कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि सरपंच लता माली,  विशिष्ट अतिथि मेघराज परिहार व् समाज सेवी मान सिंह देवड़ा, भोजराज माली, फुले ब्रिगेड जिला प्रमुख चन्द्रभान सोलंकी, राजवीर परिहार के उपलक्ष्य में  मैच का  उद्घाटन किया गया।  एपीएल — 2 का क्रिकेट उद्घाटन मैच बड़ाबाग और रामदेव कॉलेज के बीच खेला गया। बड़ाबाग ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग किया |  बड़ाबाग ने 72 रन बनाए और रामदेव कॉलेज ने 8 विकेट से जीत हासिल की। कल धुपिया क्लब  और चामुंडा क्लब  के बीच मैच खेला जाएगा। एपीएल — 2 क्रिकेट प्रतियोगिता के राजवीर परिहार,अशोक परिहार,कमल माली हैं ! जैसलमेर जिला के हमारे पत्रकार ने समस्त मैचों के लिए अल्फ़ा न्यूज इंडिया को वेब पोर्टल मीडिया सहयोगी बनने की तजवीज भी पेश की ! जिस पर जल्दी ही अमल किया जायेगा ! ऐसा आश्वासन आयोजक गण ने दिया है !   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159154

+

Visitors