अलॉटमेंट वाली कमर्शियल प्रॉपर्टी से अनअर्जित प्रॉफिट खत्म किये जाने को लेकर अध्यक्ष से मिला प्रतिनिधि मंडल

Loading

चंडीगढ़:-21 मार्च :- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति:—उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ ने सांसद किरण खेर के नेतृत्व में बनी 11 सदस्य कमेटी द्वारा अन अरनेड प्रॉफिट को 33% से कम करके 20% से 25% तक किए जाने के सुझाव से असहमति जताते हुए इस सुझाव पर पुनर्विचार कर अन अरनेड प्रॉफिट को पूर्ण रूप से समाप्त किए जाने की मांग को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद से मुलाकात की व अलॉटमेंट वाली कमर्शियल प्रॉपर्टी से अनअर्जित प्रॉफिट खत्म किये जाने की मांग की व ज्ञापन सौंपा।

युवीएम के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन के नेतृत्व में मिले इस प्रतिनिधि मंडल में पालिका बाजार सेक्टर 19 के प्रधान नरेश जैन, चतरपुरा के अभिषेक पटेल मार्केट सेक्टर 15 के प्रधान संजीव कुमार व परमिन्दर सिंह तथा सदर बाजार सेक्टर 19 के प्रधान विजयपाल चौधरी , वरिष्ठ उप प्रधान अमृतपाल सिंह पाली के अलावा बलविंदर कुमार , राजीव, कर्मवीर सिंह आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर कैलाश जैन ने अरुण सूद को बताया कि शहर में लीज होल्ड प्रॉपर्टी के तहत अलॉटमेंट की गई कमर्शियल प्रॉपर्टी का अलॉटमेंट के 15 वर्षों बाद अन अरनेड प्रॉफिट लिया जाना किसी भी हाल में उचित नही है क्योंकि अलॉटमेंट लेटर में इन दुकानों की ट्रांसफर पर 15 वर्ष तक का प्रतिबंध था लेकिन 15 वर्षों के बाद तो अलॉटमेंट वाली प्रॉपर्टी ओर ऑक्शन वाली प्रॉपर्टी दोनों एट पार बराबर होनी चाहिए । 40 से 50 वर्षों पहले अलॉट हुई प्रॉपर्टी पर अन अरनेड प्रॉफिट लेना कहीं भी किसी प्रकार से तर्कसंगत नहीं है। इस प्रकार तो ये दुकानदार सदा सदा के लिए प्रशासन के बंधुआ बने रहेंगे । कोई अपनी प्रॉपर्टी को कभी भी बेच नहीं सकेगा।

अरुण सूद ने व्यापारियों की बात ध्यान से सुनने के बाद उनकी मांग से सहमति जताई तथा कहा कि इस मामले को सांसद की अध्यक्षता वाली कमेटी में पुनः विचार कर दुकानदारों को राहत दिलवाई जाएगी।

इस अवसर पर अरुण सूद ने सदर बाजार सेक्टर 19 के नवनिर्वाचित प्रधान विजय पाल चौधरी व नवनियुक्त पूरी कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी तथा आशा व्यक्त की कि नई कमेटी मार्किट के दुकानदारों के हित में काम करेगी उन्होंने कमेटी को भाजपा के पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

107385

+

Visitors