चंडीगढ़/नई दिल्ली:- 21 मार्च:-आर के विक्रमा शर्मा/ सुमन वैदबाल :—- देश के पत्रकारों का शीर्ष संगठन, *वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, की दिल्ली यूनिट*, *मेडिकल डायलॉग्स(नंबर 1 हेल्थ पोर्टल)*, पत्रकारों व उनके परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य जांच के लिये, 23 मार्च, 2022 को निशुल्क शिविर का आयोजन कर रहा है।
शिविर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक दरियागंज स्तिथ, संजीवन हॉस्पिटल में लगाया जाएगा। संजीवन हॉस्पिटल पहुंचने की जानकारी आपको दे रहे है। यदि आप मेट्रो से आ रहे तो दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर उतरे। वहां से पैदल 5 मिनेट का रास्ता है। अगर पूर्वी दिल्ली से वाहन से आ रहे है तो राजघाट चौक से दिल्ली गेट की तरफ जो रास्ता जाता है, उसपर पहली रेड लाइट से राइट हैंड जो रास्ता दरियागंज जा रहा है, उस तरफ मुड़ जाए। यदि आप आई टी ओ या करोल बाग से आ रहे है तो राजघाट की तरफ जो रास्ता जाता है उस तरफ चले। जो पहली रेड लाइट आएगी, उसके लेफ्ट हैंड जो रास्ता जा र्ष है, उस तरफ हो ले, वही पर ये हॉस्पिटल दिख जाएगा।
🟠 यदि आपका पहले से कोई इलाज चल रहा है, तो उसके मेडिकल कागज़ साथ लेकर आये ।
🌐 कैम्प में खाली पेट आना आवश्यक नहीं है।
⚫पत्रकार साथियो, यदि कैम्प में आपके माता पिता आ रहे है , या कोई 58 वर्ष से ज्यादा की आयु का पत्रकार आएगा, तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर देखा जाएगा।
🟣 कैम्प में आने वाले पत्रकारों को , निशुल्क , मीडिया व्हीकल स्टिकर्स वितरित किये जायेंगे।
🌐