चंडीगढ़:-20 मार्च:- आरके विक्रम शर्मा/राजेश पठानिया+ अनिल शारदा:—-आधुनिक शिक्षित दौर में अपराधों की बढ़ती तादाद पर अंकुश लगाना अकेले पुलिस के बलबूते का काम नहीं रहा है। समाज के सभी अंगों को पब्लिक, प्रेस व पुलिस को हर सूरते हाल एकजुट होकर अपराधों पर अंकुश लगाना होगा। पब्लिक का भी नैतिक दायित्व बनता है कि वह कानून के रक्षकों वर्दीधारी पुलिस की हर संभव मदद करें। कुछ ऐसे ही सुझावों और विचारों के मंथन को लेकर सेक्टर 39 के पुलिस थाना क्षेत्र की पुलिस और पब्लिक और पार्षद का आपसी सामंजस्यता निर्माण के लिए सराहनीय कदम सामने आया है। आज की इस जनसभा रूपी बैठक में सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन के एस एच ओ इंस्पेक्टर जुलदान सिंह और संबंधित वार्ड की पार्षद गुरबख्श रावत और धर्म समाज के सम्मानित संत रसिक महाराज के साथ-साथ पब्लिक ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से शिरकत की। पब्लिक और पुलिस की यह जनसभा समुदायिक केंद्र सेक्टर 40 में आयोजित की गई।
गुरबख्श रावत ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि आज की इस जनसभा में पुलिस और पब्लिक के बीच कई प्रकार के भय और संदेशों को दूर करने के मंतव्य से यह बैठक कारगर सिद्ध होगी। और भविष्य में भी ऐसी बैठकों का आयोजन जनहित के साथ-साथ पुलिस की कार्यप्रणाली में भी पारदर्शिता और सहभागिता के मद्देनजर आयोजित की जाएंगी। थाना एसएचओ इंस्पेक्टर जुलदान सिंह ने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता अपने थाना क्षेत्र में शांति सुरक्षा भयमुक्त वातावरण बनाए रखना है। और स्थानीय जनता से पुरजोर मांग है कि पुलिस का हर कदम हर कार्य में साथ दें। ताकि पुलिस इलाके में व्यवस्था बनाए रखने में कामयाब रहे।