चंडीगढ़ /पंचकूला:– 15 मार्च:- आरके विक्रमा शर्मा/हरीश शर्मा+राजेश पठानिया:— हरि के प्रदेश यानी हरियाणा में भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी दफ्तरों में अंधेर गर्दी इस कद्र पसर चुकी है कि इसका अंत दूर-दूर तक दृष्टिगोचर नहीं होता है। यह इस कदर बढ़ चुकी है कि इसका अंदाजा इसी से लग जाता है कि अब सरकार को मजबूरन भ्रष्टाचार रिश्वतखोर सिस्टम के विरुद्ध पारदर्शिता से कार्यवाही करने के लिए टोल फ्री संपर्क नंबर सातों दिन 24 घंटे के लिए उपलब्ध करवाना पड़ा है।
हरियाणा के सभी तहसील कार्यालयों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया है।
आवश्यकता पर इस मोबाइल नंबर पर कॉल करने की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है।।सभी हरियाणा वासी और जरुरत मंदों के लिए *1800-180-2137* यह सुविधा सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेगी और जरूरतमंद को अगर इस पर संतोषजनक कार्यवाही जवाब के रूप में नहीं मिलेगी तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी कानूनन सजा का भागीदार माना जाएगा। जल्दी ही इस पर सरकारी मोहर थप्पा खाएगी।
सभी रजिस्टी और सेल्स डीड कार्यलाओं में यह नम्बर लगवाने के आदेश जारी हुऐ