सऊदी अरब में 81 लोगों को 1 दिन में लटकाया गया फांसी पर

Loading

चंडीगढ़:- 14 मार्च’- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क:- सऊदी अरब में एक ही दिन में 81 देशद्रोही लोगों को फांसी पर लटका दिया गया उनका जुर्म यह बताया गया है कि वह इस्लामिक स्टेट के साथ जुड़े हुए थे बहुत से इन अपराधियों की सरकारी तौर पर कानूनी दलीलें तक नहीं सुनी गई है ऐसा भी समाचार खूब प्रचारित और प्रसारित हो रहा है। इनमें से कुछ लोग यतन के हेती और अलकायदा के कट्टरपंथियों के साथ संबंध रखते थे। फांसी दिए गए इन लोगों में आठ यमन के नागरिक और एक सीरिया का नागरिक बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160039

+

Visitors