WJI के 30 मार्च के महाप्रदर्शन को लगातार मिल रहा है भारी समर्थन

Loading

चंडीगढ़/नई दिल्ली: 13 मार्च :-आरके विक्रमा शर्मा/करण शर्मा+अनिल शारदा/राजेश पठानिया//सुमन वैदवाल प्रस्तुति:—–वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ( WJI ) दिल्ली. द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पत्रकारों के हक की मांग को लेकर 30 मार्च 2022 को दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले महाप्रदर्शन का समर्थन किया है। अधिमान्य पत्रकार एकता कल्याण संघ, भोपाल, मध्यप्रदेश के कोषाध्यक्ष श्री विजय ओ सिंह पनसोरिया, न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर विपिन गौड , परिपूर्ण न्यूज़ राष्ट्रीय समाचार पत्र के प्रधान संपादक श्री सूर्य प्रकाश ने महाप्रदर्शन का पुरजोर समर्थन किया है। यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव, श्री नरेंद्र भंडारी, जी को इस बारे में पत्र द्वारा सूचित किया है। यूनियन ने इन सबका आभार जताया है व अन्य पत्रकारो की संस्थाओं से भी 30 मार्च के महाप्रदर्शन का समर्थन करने की अपील की है*

🛑 IF YOU WANT TO KNOW ABOUT OUR UNION,WORKING JOURNALISTS OF INDIA(WJI), THAN PL CLICK THESE OUR WEBSITES 🛑http://www.wjionline.org/. 🛑https://wjidigitalmediadirectory.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159171

+

Visitors