चंडीगढ़ वृंदावन:-11 मार्च:– आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति:—-राधा रानी की जय नंदलाला की जय से गुंजायमान हो गया बरसाना धाम
फागुन मास की नवमी तिथि शुक्ल पक्ष को एक बार फिर जीवन तो हो गई सतयुग की द्वापर में भगवान श्री कृष्ण की राधा कृष्ण की अद्भुत चिर स्मरणीय बरसाना में होली महोत्सव
बरसाना मथुरा
विश्व प्रसिद्ध मंडल के बरसाना धाम में बसंत पंचमी से होली का उत्सव प्रारंभ हो जाता है उसी कड़ी में फाल्गुन शुक्ल पक्ष नवमी को बरसाना की होली द्वापर कालीन युग से भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित बरसाना धाम में अनादि काल से चली आ रही है इस होली को देखने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु भक्त आते हैं अष्टमी तिथि को लड्डू होली होती है तथा नवमी तिथि को नंदगांव के होरिया रे भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को जीवंत करते हुए राधा रानी के दरबार में होली खेलने आते हैं उससे पूर्व राधा बाग पर विजयारानी का भोग लगाकर राधा रानी मंदिर में नंदगांव के सभी भगवान श्री कृष्ण के गणों द्वारा दर्शन कर रंगीली गली में राधा कृष्ण की सखी से हंसी ठिठोली करते हुए व साहित्यिक अश्लील मजाक करते हुए आनंद लेते हुए नजर आए राजा रानी की गोपियों द्वारा नंद बाबा के गण और नंद बाबा के लाड़ले पर लाठियों से बार किया सभी ने अपने बार को ढाल से बचाते हुए नजर आए यह दृश्य देखने में बड़ा मनोहारी है उसे देखने के लिए आज भी देश विदेश से बरसाना धाम में राधा कृष्ण की बरसाने की होली देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्था चाक-चौबंद रहे शासन की ओर से आकाश मार्ग से पुष्प वर्षा की गई और एक बार बरसाना धाम में बरसाने की होली के रूप में राधा में हो गई और भगवान श्री कृष्ण और राधा सभी भक्तों को साक्षात नजर आने लगी।।।बरसाना मथुरा से गौरव कृष्ण गोस्वामी के साथ युवराज डॉ केशव आचार्य गोस्वामी।।।। साभार।।।।।