चंडीगढ़:-8 मार्च:- करण शर्मा अनिल शारदा/राजेश पठानिया:— चंडीगढ़ प्रशासन के निदेशक, खेल विभाग तेजदीप सिंह सैनी की अध्यक्षता में कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ की प्रतिनिधियों से मुलाजिम मांगो पर बहुत आयामी बैठक सम्पन्न हुई।
उक्त बैठक में विभाग की तरफ से नरेश कुमार सीनियर अकाउंट्स ऑफिसर तथा कुलबीर सिंह सीनियर असिस्टेंट भी मौजूद थे। मीटिंग में कई फैसले लिए गए। इनमें असमी इंडस्ट्री (सर्विस प्रोवाइडर) से कर्मचारियों का पैंडिंग ईएस आई और पीएफ जमा करवाया जाएगा। और आगे से विभाग स्वयं जमा करवाएगा। कर्मचारियों को हर महीने की 10 तारीख तक सैलरी मिले यह हर सूरते हाल में निश्चित व निर्धारित किया जाएगा। सरकार के कथित सबसे सस्ते जेम पोर्टल के समझौते अनुसार आउट सोर्सेड वर्करों को एक बरस में 15 छुट्टियां दी जाएंग ।सिक्योरिटी गार्ड की ट्रांसफर कम से कम एक बर्ष पश्चात की जाएगी। और दर्जा चार फील्ड वर्करों के प्रमोशन रूल बनाए जाएंगे। आउट सोर्सेड वर्कर्स जिन्होंने कोर्ट केस किया हुआ है। उन्हें भी वापिस काम पर लिया जाएगा। ताकि किसी भी कर्मचारी के घर चोला ठंडा ना पड़े।
मीटिंग में कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ की तरफ से प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार, स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन यूटी चंडीगढ़ के वर्किग प्रेसिडेंट लाला सिंह, महा सचिव आरके तिवारी, चेयरमैन विशाखा सिंह, तथा धनी राम शामिल थे। बैठक का समापन डायरेक्टर, खेल विभाग का हार्दिक धन्यवाद किया। चीफ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के फोर्थ क्लास वर्कर्स यूनियन के लोकप्रिय नेता और प्रधान यादराम ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि यह बैठक बड़े ही सौहार्द भरे वातावरण में सम्पन्न हुई। संबंधित अधिकारियों ने कर्मचारियों के आधिकारिक पदाधिकारियों को ध्यान से सुना और उनके हर प्रस्ताव और मांग पर बखूबी मंथन करने का सराहनीय आश्वासन दिया। खुद यादराम ने भी बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के नेताओं का शांतिपूर्ण बैठक में आपसी सहमति सहयोग समर्थन और एक मत हो समस्याएं हल करने पर स्पष्ट मोहर लगाई।