अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में बुजुर्ग महिलाओं को किया सम्मानित

Loading

चंडीगढ़:- 08 मार्च:- आरके विक्रमा शर्मा/करण शर्मा+ अनिल शारदा प्रस्तुति:–-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज हरि सिमरन संकीर्तन मंडली के सदस्यों ने अपने घर परिवार के बड़ी बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान करके इस दिन की शोभा और बढ़ा दी। जो मातृशक्ति हमें हमेशा अपने धर्म, कर्म, समाज और संस्कृति को साथ लेकर चलने को प्रोत्साहित करती है। आज वास्तव में सबसे अधिक धन्यवाद और सम्मान की सुपात्र वही है। इसी विचार को सजग करते हुए आज सैक्टर 46 , चंडीगढ की कुछ बेटियों और बहुओं ने अपनी माताओं का सम्मान किया। और आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसमे आशा देवी (95 वर्ष ) , शान्ति देवी (70 वर्ष ) , सरोजिनी देवी (70 वर्ष ) , कांति देवी (58 वर्ष ) इन सभी को इनकी बेटियों और बहुओं द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमे पूनम कोठारी, रानी ,अनीता साजवान , मीनू नायल शामिल रहे ।हमारे घर को, हमें, बच्चों को, हम सभी को अपने प्यार और स्नेह से एक सूत्र मे बांध कर रखने वाली सभी मातृशक्ति को हमारी तरफ से सादर प्रणाम। आरती शर्मा ने मौजूदा हाजरीन का दिल से शुक्रिया अदा किया।। अल्फा न्यूज़ इंडिया ने मातृशक्ति को कोटि कोटि बधाई कोटि-कोटि शुभकामनाएं देते हुए नमन किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158805

+

Visitors