नशे  को रोकने के लिए उठाएंगे अहम कदम – करण प्रताप सिंह

Loading

पंचकूला:-25 फरवरी:- हरीश शर्मा/करण शर्मा प्रस्तुति:—आज विश्राम गृह नारायणगढ़ में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा व चेयरमैन अयान फाउंडेशन करण प्रताप सिंह जी पहुंचे, कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम फाउंडेशन चेयरमैन दविंदर राणा कुराली के द्वारा किया गया।

करण प्रताप ने कहा के राज्य सरकार द्वारा नशा को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे है। ग्राम वार्ड सब डिवीजन जिला व राज्यों में टीमों का गठन किया जा रहा है। शिक्षण संस्थानों को भी इस बुराई से बचाने के लिए कुछ विशेष कार्यक्रम प्रारम्भ किए जा रहे हैं। जल्द ही पूरे राज्य में नशीले पदार्थों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा। नशा मुक्ति केंद्र बड़े स्तर पर स्थापित किय जाएंगे। इस समस्या का जड़ तक पहुंचने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। सभी युवा साथियों ने नशा ना करने की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर सुमित शर्मा सोशल मीडिया मंडल प्रमुख, नवीन राठौर, युवा नेता मोनू राणा कुराली, चेतन खेड़की, साहिल राणा नगला, मोहित राणा पतरेहड़ी, लंबरदार बलवीर सैनी, संजीव कुराली, मनीष कुराली, व सभी युवा साथी उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

125160

+

Visitors