होठों के फटने या कालेपन से परेशान हैं तो टेंशन न लें……

Loading

चंडीगढ़:03 मार्च:- आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा करण शर्मा प्रस्तुति:–  अगर आप अपने होठों के फटने या कालेपन से परेशान हैं तो टेंशन न लें..!*

नीचे दिए जा रहे कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप अपने होठों की सुन्दरता को चार चांद लगा सकते हैं….

– होठों को रूखेपन और फटने से बचाने के लिए थोड़ी सी मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर धीरे धीरे होठो पर मालिश करें।

होठों को फटने से बचाने के लिए रात में सोते समय और दिन में नहाने के बाद सरसों के तेल को गुनगुना कर अपनी नाभि पर लगाएं। यह आयुर्वेदिक प्रयोग बेहद चमत्कारी है, इसका असर मात्र 12 घंटों में नजर आने लगता है। आप तेल को हथेली पर लेकर उसे दोनो हथेलियो से मसले इससे तेल हल्का पीला सफ़ेद हो जाएगा आप उसे लगाए ज्यादा लाभ मिलेगा।

*होठों पर पपड़ी जमने पर-*

अगर आपके होठों पर पपड़ी जम जाती है तो बादाम का तेल रात को सोते समय होंठो पर लगाएं।

*होंठो के कालेपन* को दूर करने के लिए गुलाब की पंखुडिय़ों को पीसकर उसमें थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाकर इस लेप को रोजाना अपने होंठों पर लगाएं होंठों का कालापन जल्दी ही दूर होने लगेगा और लिपस्टिक लगाना बन्द कर दें।

 

*होंठों को हमेशा गुलाबी रखने के लिए-*

दही के ताजा  मक्खन में केसर मिलाकर होठों पर मलने से आपके होंठ हमेशा गुलाबी रहेंगे।नेचुरोपैथ कौशल,,,, साभार।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160579

+

Visitors