समर्पित सिम्मी मरवाहा युवा पत्रकार सम्मान के लिए हर साल की भांति आवेदन आमंत्रित

Loading

चंडीगढ़:-02 मार्च :- आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा करण शर्मा प्रस्तुति:— सिम्मी मरवाहा मैमोरियल चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा 19वां सिम्मी मरवाहा युवा पत्रकार सम्मान दिवस 03 अप्रैल 2022 दिन रविवार को प्रेस क्लब सेक्टर 27बी चंडीगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट की प्रबंध न्यासी राजिंदर रोज़ी ( कवियत्री ) ने बताया यह सम्मान प्रिंट,इल्कट्रानिक,वेब मीडिया,छायाकार और पंजाब युनिवरसिर्टी चंडीगढ़ में मॉस कॉम कोरसपोंडस टॉपर को शुद्ध चांदी के सम्मान चिन्ह देकर प्रदान किया जाएगा।

इसके लिए ट्रस्ट ने युवा पत्रकारों से आवेदन मांगे हैं। जोकि 25 मार्च 2022 तक भेजे जा सकते हैं। ऐसे युवा पत्रकार जिनके द्वारा साल 2021 में अपनी कलम के जरिए ऐसा कार्य किया गया हो!  जिसका समाज,प्रशासन,सरकार पर असर हुआ हो। इसके लिए ट्रस्ट के ईमेल आईडी SMCTINDIA5@GMAIL.COM पर आवेदन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि सिम्मी मरवाहा एक जुझारू समर्पित पत्रकार थी। जिनका 24 वर्ष की अल्पायु में चंडीगढ़ में 19 साल पहले 22 मार्च 2003 को हुए सडक़ हादसे में निधन हो गया था। जिसके बाद उनके चाहने वालों द्वारा इस ट्रस्ट की स्थापना कर यह सम्मान दिवस आयोजित करने का सिलसिला शुरु किया गया । जो बादस्तूर जारी है। 03 अप्रैल को सिम्मी मरवाहा के जन्म दिवस पर यह वार्षिक आयोजन होता है। ट्रस्ट अभी तक 18 सालों में देश भर से 60 पत्रकारों को सम्मानित कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

109826

+

Visitors