पर्यावरण की हिफाजत हेतु एक सौ पौधे लगाएगी रे० वे० एसिसिएशन

Loading

पर्यावरण की हिफाजत हेतु एक सौ पौधे लगाएगी  रे०  वे०  एसिसिएशन 

चंडीगढ़ ; 1 8 जून ; आरके शर्मा विक्रमा /करण शर्मा ;–स्थानीय सेक्टर 29 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एकजुट होकर पर्यावरण की हिफाजत हेतु हुंकार भरी ! इस मौके पर प्रधान नरेश अरोड़ा जोकि भजपा जिला के कार्यकारी अध्यक्ष भी ने अल्फ़ा न्यूज इंडिया को बताया कि सोहिनी सिटी ब्यूटीफुल को और हराभरा बनाने में एसोसिएशन अपना बहुमूल्य योगदान देगी ! एसोसिएशन वैसे भी समय समय  पर सामाजिक परोपकार हेतु कार्यरत रहती है ! अरोड़ा ने आगे बताया कि पर्यावरण का नाश करने में मानव जाती ही जिम्मेवार है ! पर इसका समाधान भी मानवजारी ही कर सकती है ! सो हम सब शहर भर में एक सौ पौधे लगाएंगे और शहर की हरियाली में इजाफा करेंगे ! किस तरह के पौधे ज्यादा लगाए जायेंगे के जवाब में नरेश अरोड़ा ने कहा की पीपल और फलदार अधिक लगाएंगे ! पीपल पौधे के बारे में नरेश कोहली ने बताया कि पीपल ही आक्सीजन ग्रहण करता और छोड़ता है ! ये रात को भी आक्सीजन छोड़ता है ! ये ब्रह्मा जी का स्वरूप जीवनदायी है ! फलदार पौधे शहर के लोगों के खाने और स्वस्थ रहने के काम आएंगे ! इस अवसर पर अवतार कलसी मंजीत सिंह जोगिंदर सिंह अरुण कुमार दर्शन लाल और नलिन जैन सुरेश शर्मा और अनेकों महिला सदस्य उपस्थित थीं !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

94433

+

Visitors