कुरूक्षेत्र : 19 jun ; राकेश शर्मा ;—कुरूक्षेत्र में जैसे ही सुबह के समय बारिश शुरू हुई, तो सडक़ो पर जगह जगह पानी खड़ा हो गया और तालाबों के रूप ले कर बरसात से पूर्व आंशिक दस्तक से भी निपटने के लिए प्रशासन और निगमों द्वारा किये गए रजिस्टरों में प्रबंधों की भी पोल खोल डाली ! जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ! इसके साथ कई वार्डो में पानी भी घुस गया ! जिसके कारण कई परिवार पानी को बाल्टीयों के साथ बहार निकालते हुए दिखाई दिये ! इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन ने बरसात के पानी को रोकने के लिए कितने प्रबंध किये हुए है।