जैसलमेर ; 19 जून ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—– प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए डीआरआरपी केंडिडेट रोड एवं सीयूसीपीएल के प्रस्तावों के अनुमोदन के लिए जिला परिषद की विशेष साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में 21 जून को सवेरे साढ़े ग्यारह बजे अटल सेवा केंद्र में आयोजित की जाएगी । उक्त संबंधी अधिक जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि बैठक में जैसलमेर बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जोधपुर सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़, उप जिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर अमरदीन के साथ ही जिला परिषद सदस्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।