चंडीगढ़/ हमीरपुर:-17 फरवरी:– अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क प्रस्तुति:—प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था हिन्द संग्राम परिषद ने श्रीमती पवना देवी गांव, बिसांलग , तहसील रक्कड़, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश, के पति की मृत्यु पर कार्यालय नौहगी में क्रियाकर्म के लिए 5,000 रुपए दिए। श्रीमती पबना देवी की कोई भी औलाद नहीं है। दोनों पति-पत्नी अक्सर बीमार रहते थे। श्रीमती पबना देवी का पत्थरीयों का आप्रेशन होना था। आप्रेशन होता इस से पहले ही पवना के पति का देहांत हो गया । संस्था के प्रेस सचिव संजीव कुमार ने बताया कि संस्था इस परिवार की 8-10 साल से आर्थिक सहायता करते आ रही है। श्रीमती पबना ने टेलीफोन के द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित वासुदेव शर्मा से अपने पति के देहांत के बारे में जानकारी दी। समाज सेवी पंडित वासुदेव शर्मा जी ने उन के रिश्तेदार के हाथों में 5,000 रु भेज दिए। और आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर संस्था के प्रदेश सह प्रभारी मोहन सिंह ठाकुर , जिलाध्यक्ष रमेश चन्द सागंल, नादौन इकाई चैयरमेन श्रीमती शिक्षा ठाकुर व प्रेस सचिव संजीव कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस मौके पर पंडित वासुदेव देव शर्मा ने पदाधिकारियों व सदस्यों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को संस्था में जोड़ने का प्रयास करें। ताकि लोगों की ज्यादा से ज्यादा निस्वार्थ भाव की सेवा की जा सके।।